Weather Latest Update- ठंड से साथ भारी बारिश का दिखेगा असर
Weather Latest Update-आज से मौसम का मिजाज बदला बदलेगा। नवंबर का महीना शुरू हो गया है और अब ठंड भी अपना रूप दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Weather Latest Update-हालांकि, रात के समय मौसम ठंडा हो जाता है मगर दिन में तो कड़ी धूप ही निकली रहती है, लेकिन त्योहारी सीजन में खलल पड़ सकती है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं।
Weather Latest Update-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी देखी गई। अगले दो दिनों तक घाटी के ऊपरी इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है।
Weather Latest Update-उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिवाली के बाद ठंड बढ़ने की उम्मीद है।
Weather Latest Update-भारत में अब ठंड का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। बीते दिनों ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का कहर देखने को मिला और जमकर बारिश हुई। जिससे कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने कर्नाटक और ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने के कारण संभावना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और बढ़ जाएगी।
राजस्थान में आगामी कुछ दिन मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है जहां कई इलाकों में अब भी दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है।
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार गुरुवार सुबह तक के 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान सर्वाधिक तापमान चूरू में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा भी यह फतेहपुर में 39.6 डिग्री, बाड़मेर एवं जैसलमेर में 39.4 डिग्री, बीकानेर में 39.3 डिग्री, पिलानी में 38.8 डिग्री, जालोर में 38.6 डिग्री, गंगानगर में 38.2 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री, फलोदी में 37.8 डिग्री, अजमेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा।