
Virat Kohli Record- कोहली का करिश्मा: रांची में जड़ा शतक, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड
Virat Kohli Record-भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया है। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 102 गेंदों में सेंचुरी पूरी की।
Virat Kohli Record/भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का दम दिखाया।
Virat Kohli Record/कोहली ने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का नया इतिहास भी रच दिया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।
Virat Kohli Record/रांची की पिच पर शुरुआत से ही आत्मविश्वास दिखाते हुए कोहली ने दमदार खेलते हुए 102 गेंदों में अपना शानदार शतक पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी में पहले ही ओवर से लय और नियंत्रण नजर आया और वह टीम के लिए मजबूत स्तंभ बनकर खड़े रहे।
कोहली का यह शतक ना सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय टीम के लिए भी एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला प्रदर्शन साबित हुआ है।
विराट कोहली दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिनके नाम एक फॉर्मेट में सबसे अधिक सेंचुरी दर्ज है। क्रिकेट जगत में जब भी निरंतरता, क्लास और फिटनेस की बात होती है, कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है।
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेली। कोहली ने 102 गेंदों में यह शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का 52वां शतक रहा।
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 37 वर्षीय बल्लेबाज ने 306 मुकाबलों में 52 शतक अपने नाम किए हैं। इस दौरान कोहली 14 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 150 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 463 मुकाबलों में 49 शतक लगाए। वहीं, रोहित शर्मा 277 वनडे मुकाबलों में 33 शतक लगाकर तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। रिकी पोंटिंग ने 30, जबकि सनथ जयसूर्या ने 28 शतक लगाए हैं। यह खिलाड़ी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
विराट कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अब यह दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया की ओर से खेलता नजर आता है। फैंस चाहते हैं कि कोहली वनडे विश्व कप 2027 में खेलें, लेकिन यह फैसला काफी हद तक कोहली की फिटनेस पर निर्भर करेगा। हालांकि, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के बाद साउथ अफ्रीका के विरुद्ध रांची वनडे मैच में एक बार फिर से खुद को साबित किया है।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में खाता नहीं खोल सके थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सिडनी में खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले में 74 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 168 रन की अटूट साझेदारी की।
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में टीम इंडिया 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज जीतकर मेहमान टीम से बदला लेना चाहेगी।






