India News

उपराष्ट्रपति धनखड़ की केन्द्रीय मंत्री से फोन पर चर्चा..तोखन से कहा..साथ चलेंगे दीक्षांत समारोह…बिलासपुर से साथ लौटेंगे राजधानी दिल्ली

उपराष्ट्रपति की केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू से फोन पर चर्चा

बिलासपुर–गूरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षान्त समारोह में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन और भारत सरकार की टीम ने सभी तैयारियों को अंतिम स्वरूप दे दिया है। सुरक्षा एजेंसियां व्यवस्था को लेकर संतोष भी जाहिर कर दिया। उप राष्ट्रपति कार्यालय से जगदीप धनखड़ का मिनट टू मिनट प्रोटोकाल जारी कर दिया गया है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के बिलासपुर स्थित कार्यालय से जानकारी मिली कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फोन पर तोखन साहू से फोन पर दीक्षांत समारोह को लेकर बातचीत की है। उन्होने समारोह में साथ चलने का निमंत्रण देते हुए साथ में दिल्ली आने को कहा है। बताया जा रहा है कि तोखन साहू ने भी सहमति जाहिर कर दिया है। 
गूरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। एंजेसियों ने व्यवस्था पर मुहर लगा दिया है। उप राष्ट्रपति विशेश सुरक्षा में समारोह में शिरकत करने सीधे दिल्ली एअरपोर्ट से रवाना होकर रायपुर एअरपोर्ट आएँगे। रायपुर एअरपोर्ट से रवाना होकर गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के पास बनाए गए हेलीपेड पहुंचेगें।
जनसम्पर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समारोह में उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी शामिल होंगी। उप राष्ट्रपति दोपहर 12.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। दोपहर 2.00 बजे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे।  धनखड़ दोपहर 2.10 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 2.50 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के समीप हेलीपेड पर  पहुचेंगे ।
 दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ 4.00 बजे गुरू घासीदास विश्वविद्यालय से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे।  4.10 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दीक्षांत समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में  राज्यपाल रमेन डेका और  विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्री को दिया बुलावा
केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू को दीक्षांत समारोह में अतिथि नहीं बनाये जाने की चर्चा के बीच आज दोपहर बाद उप राष्ट्रपति कार्यालय से तोखन साहू को फोन आया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केन्द्रीय मंत्री से शिष्टाचार निभाते हुए हाल पूछा। साथ ही अपने साथ दीक्षांत समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि यदि दिल्ली में हैं तो साथ में बिलासपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने चलें। तोखन ने बताया कि इस समय रायपुर में हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि साथ में दीक्षांत समारोह चलेंगे। लौटते समय साथ में दिल्ली भी आएंगे।
राज्यसभा सांसद कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close