India News

UP News-‘जज’ बनकर की 45 लाख की ठगी, पुलिस ने पति-पत्नी को दबोचा, पूरी रकम बरामद!

कानपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज ठगी का पर्दाफाश किया है जहां एक पति-पत्नी की जोड़ी ने शादी का झांसा देकर एक महिला से 45 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी पति ने खुद को जज बताया, जबकि उसकी पत्नी ने भी अपराध में सहयोग किया. पुलिस ने चार दिन की जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूरी रकम बरामद कर ली.

UP News-कानपुर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए एक पति-पत्नी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों ने शादी का झांसा देकर एक महिला से 45 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए थे। मुख्य आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता ने खुद को एक ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बताया, जबकि उसकी पत्नी आयुषी गुप्ता ने इस साजिश में उसका साथ दिया।

कैसे फंसाया पीड़िता को?
यह पूरा मामला एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट से शुरू हुआ। विष्णु शंकर गुप्ता ने पीड़िता से संपर्क किया, जो एक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारी है।

उसने पीड़िता का भरोसा जीतकर उसे शादी का वादा किया। इसके बाद, उसने एक लग्जरी कार खरीदने के बहाने पीड़िता को 45 लाख रुपये का लोन लेने के लिए उकसाया। विष्णु और आयुषी ने मिलकर पीड़िता को कानपुर बुलाया और एक सुनियोजित तरीके से इस ठगी को अंजाम दिया।

ऐसे हुआ गिरफ्तारी का खुलासा
डीसीपी सेंट्रल एस. के. सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को कार में बैठाया। रास्ते में आयुषी, जो वकील के भेष में थी, को कार से उतार दिया गया।

इसके बाद विष्णु पीड़िता को एक सिनेमाघर ले गया और वहीं उसे छोड़कर पूरी रकम लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। डीसीपी एस.के. सिंह ने अपनी विशेष टीम को इस मामले की जांच के लिए लगाया और चार दिनों के भीतर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से ₹45 लाख की नकदी बरामद कर ली है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस जोड़ी ने इसी तरह से अन्य लोगों को भी ठगा है। डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क रहें और किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन से पहले सामने वाले की पूरी जानकारी जरूर जांच लें।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall