India News

up lekhpal bharti 2025 notification- युवाओं के लिए नए साल का बड़ा तोहफा, लेखपाल के करीब 8000 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से होगा आवेदन

यूपी में लेखपाल के कुल 7,994 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 दिसंबर से होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।

up lekhpal bharti 2025 notification/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 का आगाज खुशियों की बड़ी सौगात लेकर आया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती का बहुप्रतीक्षित विज्ञापन जारी कर दिया है।

up lekhpal bharti 2025 notification/आयोग ने लेखपाल के कुल 7,994 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने यानी 29 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए करीब एक महीने का समय मिलेगा और आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

up lekhpal bharti 2025 notification/यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में संचालित होगी, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर दें।

इस भर्ती में चयन के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है, साथ ही आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

up lekhpal bharti 2025 notification/इस भर्ती प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण शर्त प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 से जुड़ी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल वही उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पीईटी 2025 में हिस्सा लिया हो।

पीईटी के स्कोर के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।up lekhpal bharti 2025 notification

जिन अभ्यर्थियों के पीईटी में शून्य या नकारात्मक (नेगेटिव) अंक होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र है या जिन्होंने प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा दी है, उन्हें समान अंक होने की स्थिति में प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर “All Notifications/Advertisements” सेक्शन में जाना होगा। वहां यूपी लेखपाल भर्ती 2025 का चयन कर “Apply Online” पर क्लिक करना होगा।

उम्मीदवार अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर सकेंगे। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। अंत में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करना होगा।

रिक्त पदों की पूरी जानकारी/up lekhpal bharti 2025 notification

लेखपाल भर्ती 2025 – श्रेणीवार रिक्त पदों का विवरण
श्रेणी (Category)पदों की संख्या
सामान्य (General / अनारक्षित)4165
अनुसूचित जाति (SC)1446
अनुसूचित जनजाति (ST)150
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)1441
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)792
कुल पद7994

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall