ChhattisgarhBharatBilaspur News

केन्द्रीय मंत्री तोखन करेंगे रेलवे स्टापेज का लोकार्पण…इस स्टेशन में होगा कार्यक्रम…हरी झण्डी के साथ करगी, बेलगहना, टेंगनमाड़ा में रूकेगी यह गाड़ी

केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू दिखाएंगे रेलवे की हरी झण्डी

बिलासपुर—केन्द्रीय आवासन  एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू करगी रोड स्टेशन में आयोजित बिलासपुर रेल मण्डल प्रबंधन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति होगी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस का टेंगनमाड़ा, उत्कल एक्सप्रेस का करगी रोड और दुर्ग – अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस का बेलगहना स्टेशन में ठहराव की सुविधा का लोकार्पण करेंगे। जानकारी देते चलें कि कोविड काल के दौरान तीनों ही स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव को निरस्त कर दिया गया था।
      रेलवे प्रशासन ने कोविड काल के समय से बन्द टेंगनमाड़ा, बेलगहना और करगी रोड समेत दर्जनों स्टेशन में गाड़ियों के ठहराव को बन्द कर दिया था। धीरे धीरे जनता की मांग पर अलग अलग गाड़ियों के लिए स्टेशनों में ठहराव की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में बिलासपुर रेल मण्डल प्रबंधन ने करगी रोड, टेंगनमाड़ा और बेलगहना स्टेशन में अलग अलग तीन गाड़ियों के ठहराव को हरी झण्डी दिखा दिया है। रेलवे के एलान पर जनता ने खुशी का इजहार किया है।
रेल प्रबंधन के अनुसार करगी रोड स्टेशन में 28 अक्टूबर को तीन प्रमुख गाड़ियों के ठहराव को लेकर तीनों स्टेशन का केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ  बिलासपुर – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस टेंगनमाड़ा स्टेशन, उत्कल एक्सप्रेस  करगी रोड स्टेशन और दुर्ग – अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस का बेलगहना स्टापेज शुरू हो जाएगा।
      कार्यक्रम का आयोजन दोपहर दो बजे रेलवे आलाधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। रेल प्रबंधन के अनुसार  गाड़ी संख्या 18257/18258 बिलासपुर – चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस का 28 अक्टूबर 2024 से टेंगनमाड़ा स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर – चिरमिरी एक्सप्रेस, टेंगनमाड़ा स्टेशन 01.00 बजे पहुंचेगी । और  01.02 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी – बिलासपुर एक्सप्रेस, टेंगनमाड़ा स्टेशन 02.25 बजे पहुंचेगी और
02.27 बजे रवाना होगी |
 गाड़ी संख्या 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस  28 अक्टूबर 2024 से मंडल के करगी रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, करगी रोड स्टेशन 14.55 बजे पहुंचेगी एवं 14.57 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, करगी रोड स्टेशन 08.05 बजे पहुंचेगी और  08.07 बजे रवाना होगी |
 गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग – अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस का 28 अक्टूबर 2024 से मंडल के बेलगहना स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग – अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.31 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस, बेलगहना स्टेशन 04.19 बजे पहुंचेगी और  04.21 बजे रवाना होगी |
अहोभाग्य मैं भारत माता की गोद में पैदा हुआ...झण्डारोहण कार्यक्रम में बोले पूर्व विधायक...मेरा रोम-रोम एक एक कण का ऋणि
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close