India News

Transfer News 2025: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल… 18 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें किसे मिला कौन सा पद

नए आदेश के अनुसार, अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव के पद पर हेम सिंह की नियुक्ति की गई है, जो इससे पहले रामपुर में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के रूप में कार्यरत थे। बरेली विकास प्राधिकरण सचिव की जिम्मेदारी वंदिता श्रीवास्तव-II को दी गई है, जो पहले चित्रकूट में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में एडीएम थीं।

Transfer News 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। रविवार को जारी आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। इस फेरबदल में सचिव, अपर जिलाधिकारी, उप निदेशक और नगर निगमों के वरिष्ठ पदों पर नियुक्तियों में बदलाव किया गया है।

नए आदेश के अनुसार, अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव के पद पर हेम सिंह की नियुक्ति की गई है, जो इससे पहले रामपुर में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के रूप में कार्यरत थे। बरेली विकास प्राधिकरण सचिव की जिम्मेदारी वंदिता श्रीवास्तव-II को दी गई है, जो पहले चित्रकूट में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में एडीएम थीं।

आजमगढ़ में एडीएम पद की कमान गंभीर सिंह को सौंपी गई है, जबकि रामपुर के एडीएम बने हैं हनुमान प्रसाद। राजधानी लखनऊ में प्रशासनिक बदलाव के तहत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) का कार्यभार राजेश कुमार गुप्ता को मिला है, वहीं सत्येंद्र सिंह को शामली का नया एडीएम नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद नगर के एडीएम बनाए गए हैं विनय कुमार सिंह, जबकि बागपत (न्यायिक) के लिए पंकज कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है।

बलिया में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के एडीएम बनाए गए हैं राजित राम गुप्ता। चित्रकूट में इसी विभाग के एडीएम पद पर स्वप्निल कुमार यादव की नियुक्ति हुई है। लखनऊ के न्यायिक एडीएम पद पर रोशनी यादव को भेजा गया है।

बरेली के नए नगर मजिस्ट्रेट होंगे अंबरीश कुमार बिंदा, जो प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। राजीव कुमार राय, शुभी काकन और योगेंद्र कुमार को उपनिदेशक मंडी परिषद के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रयागराज नगर निगम में अपर नगर आयुक्त का पद अब राजीव कुमार शुक्ला संभालेंगे, जबकि वाराणसी में इस पद पर सुभाष सिंह की नियुक्ति हुई है। लखनऊ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के रूप में नम्रता सिंह को पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat