
Train ticket hike-महंगा हुआ ट्रेन का सफर, आज से लागू नई टिकट दर
गुरुवार को रेल मंत्रालय ने यह अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 26 दिसंबर या उसके बाद टिकट बुकिंग करने पर यह नियम लागू होगा। 26 दिसंबर से पहले जो टिकट बुक किए गए हैं उन पर यह बदलाव लागू नहीं रहने वाला है।
Train ticket hike ।रेल मंत्रालय द्वारा यात्री किराए में जो वृद्धि की गई है, वो शुक्रवार से लागू होने वाली है। इस वृद्धि के तहत 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए साधारण क्लास में प्रति किलोमीटर एक पैसे, मेल एक्सप्रेस ट्रेन के नॉन एसी क्लास और सभी ट्रेनों के एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि हुई है।
Train ticket hike।ट्रेन एक ऐसा साधन है, जिसकी मदद से हर व्यक्ति आना जाना करता है। इसे सबसे सुरक्षित साधन माना गया है, जो हमें अपने गंतव्य तक पहुंचाने का काम करता है। चलिए इसके किराए में हुई वृद्धि के संबंध में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
गुरुवार को रेल मंत्रालय ने यह अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 26 दिसंबर या उसके बाद टिकट बुकिंग करने पर यह नियम लागू होगा। 26 दिसंबर से पहले जो टिकट बुक किए गए हैं उन पर यह बदलाव लागू नहीं रहने वाला है।
बता दें कि 21 दिसंबर को यात्री किराए में मंत्रालय द्वारा वृद्धि की घोषणा की गई थी। साल में दूसरी बार रेल किराया बढ़ाया गया है। इसके पहले जुलाई में वृद्धि की गई थी।
संशोधित किराए के तहत उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में किसी की तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इसमें उपनगरीय और गैरउपनगरीय दोनों ही रूट शामिल है। साधारण नॉन एसी सेवाओं के लिए सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास ग्रेड के मुताबिक किराया तय किया गया। यह वृद्धि केवल एक पैसे प्रति किलोमीटर की दर से की गई है जिससे टिकट की कीमत धीरे-धीरे और सीमित मात्रा में बढ़ेगी।
मेल एक्सप्रेस ट्रेन में नॉन एसी और एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर दो पैसा बढ़ाया गया है। स्लीपर क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3 टियर, एसी 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास इसमें शामिल है। इस वृद्धि के बाद अब 500 किलोमीटर की यात्रा करने में 10 रुपए किराया ज्यादा देना होगा।
इस वृद्धि के तहत 216 से 750 किलोमीटर की यात्रा में 5 रुपए, 751 से 1250 किलोमीटर की यात्रा पर 10 रुपए, 1251 से 1750 किलोमीटर की यात्रा पर 15 रुपए और 1751 से 2250 किमी की यात्रा पर 20 रुपए किराया ज्यादा देना होगा।













