Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

हाइवा लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार…तीन बाइकरों ने मिलकर दिया था तोड़फोड़ को अंजाम…मस्तुरी पुलिस ने दाखिल कराया जेल

रात्रि हाइवा रोककर आरोपियों ने दिया लूटपाट को अंजाम

बिलासपुर—- हाइवा रोककर चालक से लूटपाट करने के आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सीपत और एक पथरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों का नाम रामलाल यादव, उषा कुमार और तिलक यादव है। तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296.309(4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है।
मस्तुरी पुलिस के अनुसार 21 नवम्बर 2024 को बजरंग ठाकुर ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायत कर्ता ने बताया कि 20 नवम्बर को अपनी हाईवा से राखड लेकर लिमतरा करो रोड में खाली करने जा रहा था। इसी दौरान रात्रि करीब 9 बजे दर्रीघाट रास्ते में दो पहिया वाहन से  तीन लोग सामने आये और हाइवा रोकने का इशारा किया।
इसके बाद तीनो आरोपियों ने बिना कुछ समझे और गलती के गाली गलौच करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पत्थर से सामने का कांच और साईड खिडकी को तोड दिया। आरोपियों ने मारपीट करने के साथ जेब से नगद निकाला। गाडी में रखे जैक राड और गाडी का चाबी लूट कर फऱार हो गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। छानबीन के दौरान आरोपी राम लाल यादव,निवासी पांडेयपुर थाना सीपत,उषा कुमार यादव निवासी कचनपुर थाना पथरिया और तिलक यादव निवासी पाडेयपुर थाना सीपत को पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को घेराबन्दी कर उनके ही घर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने घटना में लूटपाट का जुर्म कबूल किया। सामान बरामद करने के बाद तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नेताओं के साथ कलेक्टर की बैठक...जनप्रतिनिधियों के साथ किया चुनावी संवाद...अवनीश शररण ने कहा..27 तक जुड़वा सकते हैं नाम

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close