India News

अगस्त में आएगी Google Pixel का ये मॉडल, लॉन्च से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Google Pixel/गूगल जल्द फ्लैगशिप फीचर्स के साथ नई Pixel 10 series को लॉन्च कर सकता है. इस साल Made by Google Event के दौरान नई पिक्सल 10 सीरीज के अलावा नए पिक्सल बड्स और पिक्सल वॉच को उतारा जा सकता है.

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन द्वारा शेयर किए गए मीडिया इनवाइट के अनुसार, मेड बाय गूगल 2025 इवेंट 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा.

Google Pixel/इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए Made by Google के ऑफिशियल X अकाउंट ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए लिखा है, Officially official. कंपनी के इस अपकमिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग मेड बाय गूगल के आधिकारिक यूट्यूब, सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट पर होने की उम्मीद है.

गूगल इवेंट के दौरान नई पिक्सल 10 सीरीज में नए Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च किया जा सकता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस नई सीरीज में कंपनी के टेंसर जी5 चिपसेट का इस्तमाल किया जा सकता है. इन चारों स्मार्टफोन्स के अलावा नई पिक्सल वॉच 4 को उतारा जा सकता है,

रिपोर्ट्स की माने तो इस नई वॉच में मौजूदा मॉडल वाला स्नैपड्रैगन डब्ल्यू5 जेनरेशन 1 प्रोसेसर मिलेगा. दो साइज ऑप्शन और 459mAh बैटरी के साथ इस नई वॉच को लॉन्च किया जा सकता है.

फिलहाल कंपनी के अपकमिंग ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पिक्सल 10 सीरीज और नई वॉच के साथ ग्राहकों के लिए नए पिक्सल बड्स 2ए को उतारा जा सकता है. नए ईयरबड्स की कीमत 149 यूरो (लगभग 14 हजार रुपए) हो सकती है.

इस साल पिक्सल 10 में टेलीफोटो कैमरा सेंसर को शामिल किया जा सकता है, हालांकि प्राइमरी और अल्ट्रावाइड कैमरा को थोड़ा डाउनग्रेड किया जा सकता है. वहीं, फोल्डेबल पिक्सल को बैटरी और ड्यूरेबिलिटी के मामले में अपग्रेड किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat