Bilaspur NewsChhattisgarh

योजना नहीं…यह मिशन है…बोले उप मुख्यमंत्री अरूण साव…मिशन मोड पर करें काम…फील्ड में जाएं..मानिटरिंग करें..ठेकेदारों पर रखें नजर

धीमी प्रगति पर मंत्री ने उतारा अधिकारियों पर गुस्सा

बिलासपुर—-जल जीवन मिशन का काम मिशन मोड पर किया जाए। अधिकारियों को निर्देश है कि नल जल की हर योजना पर बारिकी से काम करें। यह बातें समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूम साव ने कही। इस दौरान साव ने  एफएचटीसी कवरेज की समीक्षा और जांच कर लोगों से फीडबैक लेने कहा।
उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने सोमवार को  सरगुजा संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सरगुजा संभाग में कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अंबिकापुर स्थित विश्रामगृह में बैठक में सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, जल जीवन मिशन संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और सरगुजा  कलेक्टर भोसकर विलास संदिपान भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपको जो जिम्मेदारी मिली है, उसके अनुरूप सक्रियता से काम करें। जल जीवन मिशन न तो परियोजना है न ही अभियान है। यह मिशन है और हमें मिशन मोड में काम करने की जरूरत है।
उप मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग में जल जीवन मिशन के कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को गम्भीरता और सक्रियता से कार्य करने को कहा। उन्होने कहा कि काम में लापरवाही और खानापूर्ति नहीं चलेगी। आम लोगों के लिए इस मिशन का जितना महत्व है, उतना ही सरकार के लिए भी है। सभी घरों में रोजाना 55 लीटर प्रति व्यक्ति पानी मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
साव ने सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठेकेदार के भरोसे ही पूरा काम न छोड़ें। सभी विभागीय अभियंता नियमित फील्ड पर जाना सुनिश्चित करें। क्रेडा के अधिकारियों से कहा कि क्रेडा की टीम पूरी तैयारी और गम्भीरता के साथ दिए गए काम और निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।
 साव ने जिलेवार शत-प्रतिशत एफएचटीसीकवरेज की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां कार्य पूर्ण हो गए हैं वहां खुद जाकर जांच करें । लोगों से फीडबैक लें। जल जीवन मिशन के कार्य जहां पूर्ण हो चुके हैं, वहां योजना के प्रचार-प्रसार के साथ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें  जल उत्सव का आयोजन करें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव हम्मद कैसर अब्दुलहक ने बैठक में विभागीय कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने जिलेवार विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा कर जरूरतों और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति वाले जिलों को नवम्बर तक लक्ष्य पूर्ण करने को कहा।
जीवन है तो सब कुछ है....फिर किस बात की जल्दबाजी...निर्देशों से नाराजगी क्यों...बोले पुलिस कप्तान..सुरक्षा में शामिल है परिवार की खुशहाली
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close