Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

चोर ने किया ड्रोन पर हाथ साफ…इसे भी उड़ाया…पुलिस ने शिकायत के बाद 24 घन्टों मे किया शातिर को गिरफ्तार

इलेक्ट्रिक सामान प्रेमी शातिर ने आजमाया हाथ...लाखों का सामान पार

बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस ने ड्रोन कैमरा समेत अन्य ईलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी का नाम विकास ऊर्फ गट्टू महराज है। गिरफ्तार आरोपी बंगालीपारा का रहने वाला है। चोरी का सामान बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। 
 सरकन्डा पुलिस के अनुसार तेजस्वी वर्मा ने 2 दिसम्बर 2024 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि बंगालीपारा में अपने दोस्तों के साथ किराये में रहता है। वह नौकरी की तलाश के साथ पार्ट टाइम विडियो शूटिंग का कार्य करता है। 1 दिसम्बर 2024 की रात्रि खाना खाकर सोने चला गया। मकान में चार पांच लोग रहते हैं…भूलवश दरवाजा बंद नहीं था। सुबह करीब 9  बजे सोकर उठा। उसने देखा कि कि टेबल पर रखे सोनी कंपनी का कैमरा, ड्रोन कैमरा,इलेक्ट्रॉनिक ईविंग मशीन समेत कुल एक लाख का सामान किसी ने पार कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले को विवेचना में लिया।
           पुलिस के अनुसार इसी तरह राजू जैन ने भी 2 दिसम्बर को ई रिक्शा बैटरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। राजू ने बताया कि ई-रिक्शा चलाता है, प्रतिदिन की तरह  ई रिकशा को घर के सामने खड़ी कर लाख किया। सुबह ई रिक्शा को सफाई के दौरान जानकारी मिली कि बैट्री चार्जर पार कर दिया है।
दोनो ही मामलों में पुलिस ने पतासाजी अभिान चलाया। छानबीन के दौारन सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। वीडियो फूटेज के आधार पर संदेही विकास पाण्डेय ऊर्फ गट्टू महाराज को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान संदेही ने दोनो ही ठिकानों पर चोरी का जुर्म कबूल किया। चोरी का सामान बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
ताला तोड़कर सोना चांदी पार..नगद पर भी किया हाथ साफ...घर में छिपे फरार को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close