
इस दिन से शुरू हो रहा है नया FASTag Annual Pass, जाने एक्टिवेट तरीका
FASTag Annual Pass।दिल्ली।अगर आप अक्सर नेशनल हाईवे पर कार, जीप या वैन से सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त 2025 से एक नया FASTag Annual Pass लॉन्च करने जा रही है, जो नियमित यात्रा करने वालों को टोल भुगतान में राहत और सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
यह वार्षिक पास महज 3000 रुपये में उपलब्ध होगा और इसके तहत यूजर को या तो 200 टोल फ्री ट्रिप्स की सुविधा मिलेगी या फिर यह एक साल तक मान्य रहेगा—जो भी पहले पूरा हो जाएगा। खास बात यह है कि यह पास केवल चुनिंदा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ही लागू होगा।
राज्य सरकार द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे, राज्य हाइवे या स्थानीय सड़कों पर यह मान्य नहीं होगा और वहां सामान्य टोल दरें लागू रहेंगी।
FASTag Annual Pass को कैसे करें एक्टिवेट?
इस वार्षिक पास को एक्टिवेट करना भी बेहद आसान है। उपयोगकर्ता Rajmargyatra ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से FASTag से जुड़ी जानकारियां भरकर पात्रता की जांच करा सकते हैं। पात्र पाए जाने पर ऑनलाइन भुगतान के बाद दो घंटे के भीतर पास एक्टिवेट हो जाएगा।
अच्छी बात यह है कि इसके लिए नया FASTag खरीदने की आवश्यकता नहीं है—अगर मौजूदा FASTag निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है तो वही मान्य रहेगा।
साल खत्म होने या 200 यात्राएं पूरी होने के बाद FASTag अपने सामान्य मोड में लौट आएगा और यदि दोबारा वार्षिक पास चाहिए तो उसी प्रक्रिया से फिर से एक्टिवेशन किया जा सकता है।
NHAI के इस कदम से देशभर में लाखों दैनिक यात्रियों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा बल्कि टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ और समय की बचत भी सुनिश्चित होगी।