
मेयर ने कहा..नहीं देंगे प्रशासक को जिम्मेदारी..चुनाव में देरी के लिए जिम्मेदार हम नहीं..चुनाव के बाद देंगे नई परिषद को कार्यभार
एजाज ढेबर ने कहा..हम चुने हुए प्रतिनिधि..प्रशासन को नहीं देंगे जिम्मेदार
रायपुर—पांच साल का कार्यकाल पूरा करते हुए रायपुर नगर पालिका निगम अध्यक्ष ने मीडिया के साथ बातचीत किया। उन्होने इस दौरान प्रशासक को कार्यभार देने से मना कर दिया। मेयर ने बताया कि हमें जनता ने चुना है। समय पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। सवाल उठता है कि आखिर सरकार को बताना चाहिए कि कौन सा कारण था कि जिसके कारण निकाय चुनाव नहीं कराया गया। ऐजाज ढेबर ने दुहराया कि हम अपना काम करते रहेंगे। नई कौरान निर्वाचित परिषद का कार्यकाल आज यानी 5 जनवरी को खत्म हो गया है, कल से कलेक्टर बतौर प्रशासक कामकाज संभालेंगे। वहीं महापौर एजाज ढेबर ने प्रशासक को निगम का कामकाज सौंपने से इनकार कर दिया है.
महापौर एजाज ढेबर ने अपने औपचारिक कार्यकाल के अंतिम दिन कार्यालय में मीडिया से बातचीत किया। उन्होने सवाल जवाब के दौरान कहा कि अभी हमारा कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है। लोकतंत्र में चुनाव के साथ ही सस्ता स्थानांतरण होता है। अभी तक चुनाव नहीं हुआ है। चुनाव में देरी का कारण भी हम नहीं हैं। सरकार को बताना चाहिए कि आखिर चुनाव की देरी की वजह क्या है। बिना कारण हम प्रशासन को जिम्मेदारी नहीं देंगे।
एजाज ढेबार ने बताया कि 70 पार्षदों को जनता ने चुना है। हम रायपुर शहर को एक प्रशासक के हाथ में नहीं दे सकते है। रायपुर की जनता के लिए सभी वार्डों के कार्य को देखते रहेंगे। जनता ने हमें चुना है..इसलिए उनकी जिम्मेदारी भी हमारी है। जैसे ही नई परिषद आएगी..हम कार्यभार सौंप देंगे। ढेबर ने दुहराया कि प्रशासक को कार्यभार नही दूंगा।