
Bilaspur NewsChhattisgarh
सोचते रह गए कांग्रेसी..भाजपा अध्यक्ष ने किया बागियों का काम तमाम…9 को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता…6 साल के लिए सदस्यता खत्म
नगरीय निकाय चुनाव के बागियों पर भाजपा की बड़ी कार्यवाही
बिलासपुर— बागी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में लगातार विचार मंथन का दौरा जारी है। लेकिन भाजपा ने हमेशा की तरह तत्काल फैसला लेते हुए निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी निष्कासन का ना केवल बड़ा एलान कर दिया। बल्कि 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को भी बर्खास्त कर दिया। प्रेस नोट जारी कर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त सभी बागी अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस बात के मद्देनजर पार्टी ने फैसला किया है कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
इधर अपने बागियों से दो दो हाथ कर रहे कांग्रेसियों अभी विचार मंथन कर रहे है। दूसरी तरफ भाजपा जिला अध्यक्ष ने बड़ी कार्रवआई को अंजाम दिया है। नगरीय निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले करीब 9 लोगों को 6 साल के लिए बर्खास्त कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है
जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि अनुशासनहीनता को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के ऐसे सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया है। जिन्होने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है ऐसे लोगों को पार्टी ने सर्वसम्मति से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने बागियों की प्राथमिक सदस्यता को भी खत्म कर दिया है।
जिला अध्यक्ष के अनुसार बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क्रमांक एक , नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 5, नगर पंचायत बिल्हा के एक और नगर पंचायत मल्हार के 4 के बागी प्रत्याशियों की प्राथमिक सदस्यता छः साल के लिए निलम्बित किया गया है।
इसी तरह नगर पालिका परिषद रतनपुर अध्यक्ष पद के बागी कन्हैया लाल यादव, तृप्ति बघेल, बेनी सिंह बेस, नगर पंचायत मल्हार के हेमंत सोनू तिवारी पर भी पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छः साल के लिए निष्काशित किया है बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि पार्टी किसी भी तरह से अनुशासनहीनता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। पार्टी के ऐसे सदस्य जिन्होंने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। बावजूद इसके सभी ने पार्टी लाइन के खिलाफ काम किया। ऐसे सदस्यों को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने छः वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया ने दी है।