
Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
क्लिनिक में किया बलात्कार…आरोपी स्कूल में पकड़ा गया…एक साल से पुलिस कर रही थी रेपिस्ट की तलाश..पढ़ें खबर
वीडिया फोटो वायरल की धमकी देकर एक साल तक किया बलात्कार
बिलासपुर—कोनी पुलिस ने नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पीड़िता ने 27 नवम्बर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि क्लिनिक में जबरदस्ती बलात्कार किया। इसके बाद वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल की धमकी देकर आरोपी ने कई बार बलात्कार किया। इस दौरान उसने शादी का झांसा भी दिया। और अब आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया है।
कोनी पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाना आकर 27 नवम्बर 2024 में बलात्कार का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि 18 नवम्बर .2023 को संदीप लास्कर अपने क्लीनिक में जबरदस्ती बलात्कार किया। इस दौरान उसने फोटो भी खींचा। बाद में वायरल करने की धमकी देकर कई बार और लगातार बलात्कार किया। विऱोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। और अब एक साल बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी अभियान चलाया।
पुलिस छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार हो गया है। इस दौरान पुलिस ने ग्राम पौंसरा, जलसो सेमरताल समेत सीपत, मस्तूरी समेत रिश्तेदारों के ठिकाने पर धावा बोला। मुखबीर से 4 जनवरी 2025 को जानकारी मिली कि आरोपी संदीप लास्कर ग्राम किरारी थाना मस्तूरी क्षेत्र में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम रवाना कर आरोपी संदीप लास्कर को ग्राम किरारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के पास धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान पौंसरा निवासी आरोपी संदीप लास्कर नेअपराध कबूल किया। विधिवत गिरफ्तार कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने खुशी जाहिर किया है। साथ ही अभियान में शामिल सभी अधिकारी और जवानों की सराहना भी की है ।