ChhattisgarhBilaspur News

फरार चाकूबाज ऐसे पकड़ाया…घर में घुसकर साथियों के साथ किया था अपराध…कुल 5 लोगों को पुलिस ने दाखिल कराया जेल

हाटल संचालक के पिता पर जानलेवा हमला

बिलासपुर—सकरी पुलिस ने लोखण्डी में चाकूबाजी करने के जुर्म पर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ कुछ दिनों पहले हाटल व्यवसायी पर हमला कर घायल किया था। अपराध को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। जबकि मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही न्यायालय के हवाले किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मंगला निवासी अमन है।कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
 सकरी पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले कुछ अज्ञात बदमाशों ने लोखंडी स्थित एक हाटल मालिक पर चाकूबाजी कर घायल किया। पीड़ित दिलीप निर्मलकर की शिकायत पर अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों की छानबीन अभियान चलाया गया। चाकूबाजी की घटना मे शामिल मंगला निवासी राहुल यादव, राहुल पटेल, ओम कालेश्वर उर्फ़ गोदाला और आकाश रजक उर्फ भाचा को गिरफ्तार कर तात्कालीन समनय जेल दाखिल कराया गया। इसके अलावा घटना में शामिल फरार मुख्य आरोपी की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी।
 पुलिस के अनुसार चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। घटना कुछ दिनों पहले अंजाम दिया गया। शिकायतकर्ता पीड़ित दिली निर्मलकर ने सकरी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि वह ग्राम लोखंडी स्थित सड़क किनारे हाटल का संचालन करता है रात्रि करीब 11 बजे एक्टिवा सवार तीन लड़के आये। घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया। पिता राजकुमार निर्मलकर बाहर निकले। आरोपियों ने कुछ सामान मांगा। लेकिन पिता रात्रि होने के कारण सामान देने से मना किया।
तीनों एक्टिवा सवार ने पिताजी के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारना पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव कनरे पर तीनों लड़के धमकी देकर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों के साथ तलवार और लाठी डंडा लेकर आये। घर में जबरदस्ती घुसकर आरोपियों ने पिता राजकुमार निर्मलकर को मारना पीटना शुरू कर दिाय। मारपीट के दौरान के दौरान उसके पिता को गंभीर चोट पहुंची है।
 घटना की जानकारी के बाद सकरी पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया। जानकारी के बाद धुरीपारा मंगला निवासी आरोपी राहुल यादव, राहुल पटेल, ओम कालेश्वर उर्फ़ गोदाला, आकाश रजक उर्फ भाचा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। फरार मुख्य आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी दौरान जानकारी मिली कि फरार आरोपी अमन दीनदयाल स्थित अपने घर में छिपा है। पुलिस ने धावा बोलकर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चाकूबाजी और मारपीट का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के क़ब्ज़े से एक्टिवा और चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।
नाराज विधायक की अपोलो अस्पताल को चेतावनी..नहीं चलेगी मनमानी...नहीं तो खाली करो जमीन..कलेक्टर ने दिया तत्काल आदेश
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close