Bilaspur NewsChhattisgarh

फरार मानव तस्कर पकड़ाया…न्यायालय ने जारी किया था स्थायी वारंट..दो आरोपी पहले से गिरफ्तार..तीसरा भी पहुंचा जेल

महिला को बेचने के लिए सूनसान कमरे में किया कैद

बिलासपुर–मानव तस्करी के तीन प्रकरणों में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ऋषभ बेरीसाल मरीमाई बापूनगर थाना का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थायी वारंट किया गया था।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि मानव तस्करी का फरार आरोपी ऋषभ बेरिसाल परिजनों से मिलने हेमूनगर तोरवा आया है। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम को मौके पर रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि सरकन्डा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग की अगुवाई में टीम ने धावा बोला। पुलिस को देखते ही आरोपी ऋषभ बेरिसाल भागने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपने साथी विनय मलिक और रितिक कुमार के साथ मिलकर 2 नाबालिक और एक बालिक लड़की को बेचने के लिए अपने साथ हेमूनगर से लेकर आया। स्टेशन के पास खण्डहरनुमा मकान में बद कर दिया।
लेकिन इसी दौरान विनय मलिक और  रितिक कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए फरार हो गया। पुलिस ने  आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय के सामने पेश किया। उमेश कश्यप ने बताया कि न्यायालय से स्थायी वारंट जारी होने के बाद फरार आरोपी ऋषभ की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
CG NEWS:वेलकम डिस्टलरी छेरकाबांधा कब बंद करेंगे.... ? अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा में उठाया सवाल
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close