
Tata Nexon Price: टाटा मोटर्स ने SUV नेक्सन के MY 2025 के क्रिएटिव DCA 1.2 न्यू वेरिएंट की कीमतों में बदलाव किया
Tata Nexon Price:अगर आप टाटा मोटर्स की पॉपुलर SUV नेक्सन के MY 2025 मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले इसकी कीमत को जान लेना जरूरी है क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत में खास बदलाव किया है।
कंपनी के इस कदम ने नेक्सन के कई वेरिएंट की कीमतों को बढ़ा दिया है।
Tata Nexon Price: कुछ वेरिएंट की कीमतों में घटौती भी की गई है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने नेक्सन MY 2025 के फीचर्स को अपडेट किया है। नए बदलाव के बाद स्मार्ट प्लस वेरिएंट के प्राइस में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि फीयरलेस वेरिएंट और क्रिएटर के प्राइस में 20 से 30 हजार रुपये की कटौती सामने आई है।
Tata Nexon Price: जिन वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती देखी गई है, आइए जानते हैं उनके बारे में…
टाटा मोटर्स ने SUV नेक्सन के MY 2025 के क्रिएटिव DCA 1.2 न्यू वेरिएंट की कीमतों में बदलाव किया है, जिसके बाद इसकी कीमत में 30 हजार रुपये की कटौती हुई है। अगर आप इस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको सिर्फ 11,09,990 रुपये खर्च करने होंगे।
नेक्सन क्रिएटिव+ PS DCA DT 1.2 की कीमत में कटौती भी देखी गई है। ग्राहक अब 13,49,990 रुपये के साथ ये वेरिएंट को अपने घर ला सकते हैं। इसके अलावा फियरलेस+ पीएस डीसीए डीके 1.2 में कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपये की कटौती की है। इसके बाद इस वेरिएंट की कीमत 12,89,990 रुपये हो गई है।
टाटा नेक्सन के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जिसकी अधिकतम पावर 120bhp है। ये इंजन 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है, जिसकी अधिकतम पावर 10bhp है। इसके अलावा 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।Tata Nexon Price
टाटा नेक्सन के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल असिस्ट और ABS टेक्नोलॉजी दी गई है।Tata Nexon Price
इसके अलावा SUV में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा मिलती है। फ्रंट सीट में हाइट एडजेस्टेबल का ध्यान रखा गया है, जबकि JBL मनोरंजन के लिए साउंड सिस्टम दिया गया है। बता दें कि ग्लोबल NCAP की तरफ से टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग दी गई है।Tata Nexon Price