
T20 World Cup 2026-क्या गौतम गंभीर ने लिया यू-टर्न? सूर्या ने तिलक वर्मा की बैटिंग पोजीशन पर किया बड़ा धमाका
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान किया. इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने बड़े टूर्नामेंट से पहले एक राज से पर्दा भी उठा दिया.
T20 World Cup 2026,Suryakumar Yadav On Batting order/आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के उन 15 सूरमाओं के नामों का ऐलान कर दिया गया है, जिन पर खिताब बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस बार टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जो पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
टीम चयन के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसी जानकारी साझा की, जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी सबसे चर्चित रणनीति से ‘यू-टर्न’ ले लिया है।
सूर्या के इस खुलासे ने क्रिकेट गलियारों में नई बहस छेड़ दी है कि क्या टीम इंडिया अब पुराने ‘प्रयोगों’ के दौर को पीछे छोड़कर एक स्थिर रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली है।
दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अब तक व्हाइट-बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी क्रम को लेकर लगातार प्रयोग करने के लिए जाने जाते रहे हैं। गंभीर ने कई बार इस बात पर जोर दिया है कि सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर हर बल्लेबाज को मैच की स्थिति के अनुसार किसी भी नंबर पर खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।
T20 World Cup 2026,Suryakumar Yadav On Batting order/वे अक्सर बैटिंग पोजीशन को ‘ओवररेटेड’ मानते आए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के दौरान भी बैटिंग ऑर्डर में इसी तरह के फेरबदल देखने को मिले थे, जिसका असर टीम के खेल पर भी साफ नजर आया था। लेकिन अब वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच से पहले गंभीर ने अपनी इस सोच को बदलते हुए अधिक स्थिरता की ओर कदम बढ़ाया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी और तिलक वर्मा की बैटिंग पोजीशन पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि टीम मैनेजमेंट ने अब प्रमुख बल्लेबाजों के स्थान तय कर दिए हैं। सूर्या ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हमने तिलक वर्मा के लिए नंबर 3 तय किया है और मेरे लिए नंबर 4।” इसका मतलब यह है कि अब मैदान पर स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी क्रम में अचानक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। पिछले कुछ समय से तीसरे नंबर पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे तिलक वर्मा को उनकी सबसे मजबूत पोजीशन दी गई है, जबकि चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव स्वयं मोर्चा संभालेंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि खिलाड़ियों के ‘रोल’ क्लियर होने से टीम का प्रदर्शन और अधिक निखर सकता है। जब बल्लेबाजों को अपनी भूमिका और बैटिंग पोजीशन का पहले से पता होता है, तो वे बेहतर मानसिक तैयारी और योजना के साथ मैदान पर उतरते हैं।
T20 World Cup 2026,Suryakumar Yadav On Batting order/गौतम गंभीर का यह फैसला टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में संजीवनी साबित हो सकता है क्योंकि इससे मध्यक्रम को वह गहराई और मजबूती मिलेगी जिसकी जरूरत नॉकआउट जैसे बड़े मैचों में होती है। खिताब बचाने की इस जंग में कोच गंभीर और कप्तान सूर्या का यह नया तालमेल भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।






