ChhattisgarhBilaspur News

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत…आरोपी पति गिरफ्तार…आरपरेशन प्रहार में देशी शराब के साथ पकड़ में आया आरोपी

रायपुर में ईलाज के दौरान मौत...कोचिया पर भी गिरी पुलिस की गाज

बिलासपुर—सीपत पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर आपरेशन प्रहार अभियान के चलाते हुए शराब की अवैध बिक्री के आरोपी को पकड़ा है। पुलिस े आरोपी से दस लीटर कच्ची महुआ शराब भी बरामद किया है। आरोपी महेष बंजारे ग्राम नरगोड़ा का निवासी है।सीपत पुलिस ने इसके अलावा जलने से नवविवाहिता की संदिगध मौत को गंभीरता से लेते हुए संदेही पति को गिरफ्तार किया है।
दस लीटर शराब समेत आरोपी गिरफ्तार
सीपत पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम नरगोडा में एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब की बिक्र कर रहा है। खबर को पुख्ता करने के बाद टीम ने रेड कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके से महेश बंजारे को धर दबोचा। छानबीन के दौरान आरोपी के ठिकाने से करीब दस लीटर से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। अपराध दर्ज करने के बाद आबकारी ेक्ट 34(2) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
नवविवाहिता की झुलसकर मौत
नवविवाहिता की झुलसकर मौत मामले में सीपत पुलिस ने अपराध दर्ज किया। गोल बाजार थाना रायपुर से बिना नम्बरी मर्ग डायरी मिलने के बाद बीएनएस की धारा 194 कायम कर मामले को जांच में लिया गया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि 15 जुलाई 2024 की सुबह करीब 9.00 बजे  शुकवारा बाई ससुराल ग्राम डगनिया में गैस चुल्हा पर खाना बना रही थी। इसी दौरान आग से शुकवारा बुरी तरह से झुलस गयी। पीड़िता को ईलाज के लिए डीकेएस. अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। 18 जुलाई को पीड़िताकी मौत हो गयी।
डायरी मिलने के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष निर्देश पर जांच पड़ताल को अंजाम दिया गया। मृतिका के मायके पक्ष ने बताया कि शुकवारा बाई केंवट की शादी घटना से मात्र तीन महीने पहले ही हुई थी। शादी के बाद शुकवारा बाई केंवट का पति मुकेश केंवट दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था। 15 जुलाई को शुकवारा बाई केंवट अपने ससुराल ग्राम डगनिया में सुबह करीब 8 बजे जल गयी।फोरन  ईलाज के लिए रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। और यहीं पर उसकी मौत हो गयी।
पुलिस टीम ने आरोपी पति मुकेश केंवट को घटना में प्राथमिक रूप से दोषी पाया गया। बीएनएनएस की धारा 80 अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
सट्टा पर कप्तान का बट्टा...आरपेशन प्रहार में फ्रेश सट्टा किंग गिरफ्तार..चेला भी पकड़ाया...नगदी समेत इतना सामान जब्त

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close