Chhattisgarh

Surguja Teacher in KBC- KBC की हॉट सीट पर सरगुजा की चमक.. अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगी शिक्षिका विभा चौबे

Surguja Teacher in KBC,CG Teacher in KBC-अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लिए साल का अंत एक ऐसी गौरवशाली खबर लेकर आया है, जिसने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है। जिले की कर्मठ शिक्षिका विभा चौबे ने अपनी विद्वता, कड़ी मेहनत और अटूट आत्मविश्वास के दम पर देश के सबसे प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के मंच तक पहुँचने में सफलता हासिल की है।

विभा चौबे न केवल सरगुजा जिले की पहली महिला बनी हैं, बल्कि वे छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी महिला शिक्षिका भी हैं, जिन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर ज्ञान की इस परीक्षा का सामना किया है। शो द्वारा जारी किए गए ताजा प्रोमो के अनुसार, विभा चौबे नए साल के विशेष अवसर पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को टेलीविजन स्क्रीन पर करोड़ों दर्शकों के सामने अपना खेल दिखाती नजर आएंगी।

वर्तमान में दरिमा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के रूप में पदस्थ विभा चौबे का जीवन हमेशा से ही ज्ञानार्जन और दूसरों को प्रेरित करने के प्रति समर्पित रहा है।

Surguja Teacher in KBC/ वे न केवल स्कूल में छात्राओं को पाठ पढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए भी लगातार प्रोत्साहित करती रही हैं।

Surguja Teacher in KBC/निरंतर अध्ययन करने की उनकी लगन ने ही उन्हें इस राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया है। विभा की इस ऐतिहासिक यात्रा और सफलता में उनके पति प्रमेंद्र चौबे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो स्वयं मैनपाट मिडिल स्कूल के प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पति-पत्नी दोनों ही शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं और ज्ञान के प्रति इस समर्पण ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर खड़ा किया है।

विभा चौबे की इस उपलब्धि की खबर जैसे ही उनके गृह जिले में पहुँची, शिक्षा जगत और स्थानीय निवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

विभा की यह कामयाबी विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों की उन महिलाओं और छात्राओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत बन गई है, जो सीमित संसाधनों के बीच बड़े सपने देखती हैं। उनका मानना है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और उसे पाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत की जाए, तो दुनिया का कोई भी मंच पहुंच से बाहर नहीं है।

अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों के जवाब देना और सरगुजा की संस्कृति व ज्ञान का प्रतिनिधित्व करना, छत्तीसगढ़ के लिए एक यादगार पल है। सोशल मीडिया से लेकर हर ओर विभा की इस ऐतिहासिक जीत और उनके खेल को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall