ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

खनिज माफियों में हड़कम्प…माइनिंग टीम ने चलाया अभियान….JCB समेत 4 हाइवा 5 ट्रैक्टर बरामद..सभी पर दर्ज होगा FIR

अलग अलग ठिकानों पर खनिज विभाग का धावा....9 अपराध दर्ज

बिलासपुर—खनिज विभाग ने अलग अलग क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कुल 9 मामले दर्ज किये है। पुलिस के साथ कार्रवाई कर टीम ने खनिज परिवहन करते हाइवा ट्रैक्टर जब्त किया है। साथ ही जेसीबी भी बरामद किया है। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि वाहनों को अलग अलग थाना क्षेत्रों के हवाले किया है। वाहन मालिकों को नोटिस भी थमाया गया। समुचित जवाब नहीं मिलने की सूरत में खनिज अधिनियम के तहत कोर्ट कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
       खनिज विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर लगातार खनिज माफियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में खनिज टीम ने अधिकारी रमाकान्त सोनी की अगुवाई में अलग अलग थाना स्थित खदान क्षेत्रों में धावा बोला है। खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन के जुर्म में वाहनों को जब्त किया है।
डॉ.दिनेश दुबे ने बताया कि खनिज टीम ने रमाकान्त सोनी की अगुवाई में 21 और 22 की रात्रि घुटकु, निरतू, कछार, रतखण्डी, करहीकछार, बेलगहना, रतनपुर, गढ़वट, कोटा, सकरी समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दी है। अधिकारियों ने इस दौरान अवैध प्रक्रिया के तहत खनिज परिवहन करते वाहनों को पकड़ा है। कमोबेश सभी वाहन चालकों खनिज परिवहन और उत्खनन को लेकर दस्तावेज पेश नहीं किया।
टीम ने कार्रवाई कर रेत के अवैध परिवहन में 6, गिट्टी के 3 मामले समेत कुल 09 वाहनों को कब्जे में लिया है। कार्यवाही करते हुए 4 हाईवा और 5 ट्रैक्टर को जब्त कर कोटा और सकरी थाना के हवाले किया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि ग्राम गढ़वट क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध रेत उत्खनन करते पाए एक जेसीबी जब्त कर थाना रतनपुर के हवाले किया है।
मामवे में खनिज अधिकारी ने कहा कि सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। वैध दस्तावेज पेश नहीं करने की सूरत में वाहन को कोर्ट के हवाले कर एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा।
MP School Education: मजबूत हुई मप्र के स्कूलों की बुनियाद, स्कूलों की संख्या में देश में दूसरा स्थान

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close