India News

Silver price: चांदी 9,350 रुपये बढ़कर 2.36 लाख रुपये किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर

इस साल चांदी की कीमत 31 दिसंबर, 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी और तब से इसमें 1,46,650 रुपये यानी 163.5 प्रतिशत की तेजी आई है।

Silver price।मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत शुक्रवार को 9,350 रुपये बढ़कर 2,36,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।बुधवार को चांदी की कीमत 2,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

Silver price।पिछले चार कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमत 32,250 रुपये यानी 15.8 प्रतिशत बढ़ी है। यह 19 दिसंबर को 2,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

इस साल चांदी की कीमत 31 दिसंबर, 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी और तब से इसमें 1,46,650 रुपये यानी 163.5 प्रतिशत की तेजी आई है।

इस बीच, सोने की कीमतों ने स्थानीय सर्राफा बाजार में अपनी तेजी बरकरार रखी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

यह पिछले कारोबारी सत्र में 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

इस साल अब तक, सोने की कीमतों में 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से 63,350 रुपये यानी 80.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Silver price।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी कीमती धातुओं की तेजी जारी रही, जिसमें सोना और चांदी एक बार फिर नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 50.87 डॉलर यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 4,530.42 डॉलर प्रति औंस के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

मीराए एसेट शेयरखान के जिंस और मुद्रा मामलों के प्रमुख, प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती किये जाने की उम्मीदों और जिंस बाजार के सकारात्मक माहौल के कारण सोना 4,530 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। साल के आखिर की छुट्टियों के कारण कारोबार का आकार कम होने से उतार-चढ़ाव बढ़ रहा है।’’

हाजिर चांदी विदेशी कारोबार में पहली बार 75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में चांदी 3.72 डॉलर यानी 5.18 प्रतिशत बढ़कर 75.63 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को एशियाई कारोबार के दौरान हाजिर चांदी 75 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई।’’

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall