Bilaspur NewsChhattisgarheducation

Shikshak News: शिक्षक के निलंबन अवधि का निपटारा करेंगे जांच अधिकारी

Shikshak news।बिलासपुर। संयुक्त संचालक ने शिक्षक के निलंबन अवधि का निराकरण करने जिला शिक्षा अधिकारी को जांचकर्ता अधिकारी व बीईओ तखतपुर को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।

मिली जानकारी अनुसार उच्च वर्ग शिक्षक श्याममूरत कौशिक को पूर्व में गैर शिक्षकीय क्रिया-कलाप, उच्च अधिकारियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग, अभद्र व्यवहार, शासकीय कार्य में व्यवधान डालने, शासन की योजनाओं का समय पर पालन न करने, गैर शिक्षकीय गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 नवंबर 2002 को निलंबित कर दिया था।

इसी तरह अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी। शिक्षक अपने सेवाकाल में अभद्रआचरणों एवं क्रिया-कलापों के कारण 4 बार निलंबित हो चुका है। निलंबन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय जांच का आदेश जारी किया था। लोक शिक्षण

संचालनालय रायपुर ने 29 अगस्त 2017 शिक्षक को बहाल करते हुए निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच के बाद किएजाने का आदेश जारी किया। तत्कालीनजिला शिक्षा अधिकारी ने विभागीय जांच समय पर नहीं की।

संयुक्त संचालक ने विभागीय जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी को जांचकर्ता अधिकारी एवं तखतपुर बीईओ को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close