
Shikshak Bharti: टीचर भर्ती की प्रक्रिया शुरू.. 13 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति
Shikshak Bharti।एमपी सरकार की तरफ से 13 हजार 89 पदों पर की जाने वाली प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।
बता दें कि, मध्य प्रदेश की सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती शुरू करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक इस भर्ती का मकसद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करना है।
ऐसे में राज्य के शिक्षित बेरोजगार जो लम्बे वक़्त से सरकारी नौकरी की तलाश में थे उनके बड़ा अवसर मिलने जा रहा है।Shikshak Bharti
बता दें कि मध्यप्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार 89 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) के 2939 पदों पर यह भर्तियां होंगी।
प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 में सफल अभ्यर्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे। इसके अलावा डीएड कोर्स वाले उम्मीदवार भी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे जबकि बीएड वालों को यह अवसर नहीं मिलेगा।
भर्ती के लिए 18 जुलाई से 1 अगस्त तक कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदनों का संशोधन 6 अगस्त तक किया जा सकेगा।
जबकि 31 अगस्त को उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।