
Share Market Closing- लगातार चौथे दिन गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 247 अंक लुढ़का, आईटी और फाइनेंस सेक्टर में भारी गिरावट
Share Market Closing/घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते हफ्ते शुरू हुई कमजोरी इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी जारी रही।
बीएसई सेंसेक्स आज 247.01 अंकों की गिरावट के साथ 82,253.46 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 67.55 अंक फिसलकर 25,082.30 पर बंद हुआ। मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाए रखा।
सेंसेक्स के 30 में से केवल 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि शेष 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान में लुढ़क गए। इसी तरह निफ्टी 50 की 50 में से 22 कंपनियों के शेयरों ने मामूली बढ़त दिखाई, जबकि 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और एक शेयर सपाट बंद हुआ।
आज के कारोबार में एटरनल के शेयरों ने सबसे ज्यादा 3.11% की छलांग लगाई, जबकि टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 1.82% लुढ़के। टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, आईटीसी, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली।
दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर भी लाल निशान में बंद हुए।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली, वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और घरेलू स्तर पर कमजोर कॉर्पोरेट अर्निंग्स संभावनाओं के चलते बाजार पर दबाव बना हुआ है।