
School Holidays 2025-स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी: यूपी में ठंड के चलते स्कूल बंद, राजस्थान-एमपी और पंजाब में शीतकालीन अवकाश का ऐलान, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। छुट्टियों के दौरान स्कूलों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से स्थगित रहेंगी। अवकाश समाप्त होने के बाद एक जनवरी से दोबारा स्कूल खुलेंगे।
School Holidays 2025/देश भर के स्कूली छात्रों के लिए साल का आखिरी महीना ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है, वहीं कई अन्य राज्यों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
School Holidays 2025/ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है।
School Holidays 2025/इसी तरह बिजनौर में भी गुरुवार को स्कूलों में छुट्टी रखी गई और शुक्रवार से स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है।
विभिन्न राज्यों में शीतकालीन अवकाश की स्थिति पर नजर डालें तो जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 28 फरवरी 2026 तक अवकाश रहेगा और स्कूल 1 मार्च को खुलेंगे, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए छुट्टियां 11 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2026 तक चलेंगी। इसके अतिरिक्त, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में 14 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया था। वहीं, राजस्थान में शिविरा पंचांग 2025-26 के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
मध्य प्रदेश में भी छात्रों को राहत मिलने वाली है, यहां स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश निर्धारित किया है, हालांकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी स्कूल बंद रहेंगे।
School Holidays 2025/पंजाब शिक्षा विभाग ने भी सर्दी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, एडेड, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया है, जिसके बाद स्कूल नए साल में 1 जनवरी 2026 को खुलेंगे। राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसके चलते कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
कक्षा 6वीं से 11वीं तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में होगी, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए क्लास जाना अनिवार्य रखा गया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में भी मौसम के मिजाज को देखते हुए जल्द ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा होने की संभावना है।
दिसंबर माह में त्योहारों और साप्ताहिक अवकाशों के चलते भी स्कूलों में ताले लटके रहेंगे। 19 दिसंबर को गोवा और दमन-दीव में गोवा मुक्ति दिवस का अवकाश रहेगा।
इसके बाद 21 दिसंबर को रविवार होने के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी। पूर्वोत्तर भारत के मेघालय और मिजोरम में 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव की छुट्टी होगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 26 दिसंबर को मिजोरम और तेलंगाना में बॉक्सिंग डे की छुट्टी रहेगी। 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में स्कूल बंद रहेंगे और अंत में 28 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होगा।





