India News

School Holiday News-ठंड का टॉर्चर: 8वीं तक के स्कूल बंद, 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश

घने कोहरे और ठंड के कारण यूपी के इस जिले में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय 18 से 20 दिसंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है, जिसकी पूरी डिटेल यहां है।

School Holiday News/बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम के इस तल्ख मिजाज और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने नौनिहालों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

School Holiday News/जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी यह आदेश आज यानी 18 दिसंबर से लागू हो गया है और स्कूल 20 दिसंबर तक बंद रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह नियम जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनिता ने जानकारी दी कि यह निर्णय जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से शहर और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सुबह के समय दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो जा रही है।

School Holiday News/ऐसे में छोटे बच्चों के स्कूल जाने में सुरक्षा का जोखिम बना हुआ था। प्रशासन ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि यदि कोई भी विद्यालय इस बंदी के आदेश की अवहेलना करता पाया गया, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, प्रशासन ने उन छात्रों और स्कूलों को थोड़ी राहत दी है जहां परीक्षाएं चल रही हैं। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों में इस अवधि (18 से 20 दिसंबर) के दौरान पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हैं, वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन कर सकते हैं। यह छूट इसलिए दी गई है ताकि छात्रों का शैक्षणिक सत्र और परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित न हो। लेकिन, सामान्य कक्षाओं का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

बरेली में ठंड ने पिछले एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 16 दिसंबर को जिले का अधिकतम तापमान गिरकर 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे ठंडा दिन रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

School Holiday News/पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इसी बीच, राजधानी लखनऊ में भी ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है, जहां अब कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद संचालित हो रहे हैं।

प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे कोहरे में सावधानी से वाहन चलाएं और बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचाकर रखें।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall