India News

School Close: जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच कई जिलों में शनिवार तक स्कूल बंद

School Close: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुरुवार को कई जिलों में शनिवार तक स्कूल बंद कर दिए।कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशक के अनुसार एहतियात के तौर पर बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा में गुरेज घाटी के सभी सरकारी और निजी स्कूल, श्रीनगर और अवंतीपोरा हवाई अड्डे के नजदीक आने वाले स्कूल 9 और 10 मई को बंद रहेंगे।

School Close: भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की ओर से गुरुवार देर शाम जम्मू-कश्मीर में किए गए हमले को विफल करते हुए पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को नष्ट कर दिया।रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सतवाड़ी, सांबा, आर एस पुरा और अरनिया में मिसाइलों से हमला किया गया। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी मिसाइल को ध्वस्त कर दिया। कुल मिलाकर आठ मिसाइलों को ध्वस्त किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादी संगठनों की तरह कार्रवाई करते हुए नागरिक ठिकानों को निशाना बना रही है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े धमाके सुने गये और समूचे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया।नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है, जिसे भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है।

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की रात भी भारत में कम से कम 15 जगह पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को विफल कर दिया था। भारतीय सेनाओं ने इसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में ताबड़तोड़ हमले कर लाहौर में पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया था।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall