Chhattisgarh

Scholarship Scheme: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि में वृद्धि

Scholarship Scheme:छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 2024-25 सत्र में ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। यह छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के लिए उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी 01 नवंबर से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

Scholarship Scheme: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. के प्राचार्यों और छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण, स्वीकृति और वित्तरण की प्रक्रियाhttp://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा रही है।

Scholarship Scheme: ऑनलाइन आवेदन नवीन व नवीनीकरण के लिए अंतिम तिथि 01 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024, ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने की तिथि 01 नवंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक और सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की तिथि 01 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।

Scholarship Scheme:उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और छात्रवृत्ति संबंधी कोई भी प्रक्रिया संपन्न नहीं की जा सकेगी।

Scholarship Scheme:  यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी इस अवधि के भीतर आवेदन नहीं करते हैं, तो वे छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं, और इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ पूरी करें, ताकि वे छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकें।

Indepedence Day: मुख्यमंत्री का संबोधन, पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से LIVE

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close