Chhattisgarh

फर्जीवाड़ा में सलमान खान और बिल्डर भरत मतलानी गिरफ्तार…कूटरचना कर मांगा पेश किया पर्जी कब्जा प्रमाण पत्र…पुलिस ले गयी अपने साथ

पटवारी को धोखा में रखकर दिया फर्जीवाड़ा को अंजाम

बिलासपुर— सिटी कोतवाली पुलिस ने पटवारी का फर्जी सील और हस्ताक्षर कर कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के जुर्म में बिल्डर और पटवारी असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम भरत मतलानी और सलमान खान है। आरोपी सलमान क्षेत्र के पटवारी का असिस्टेंट है। पुलिस के अनुसार सलमान खान ने भरत मतलानी से 3500 रूपये लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया । आरोपी भरत मतलानी गुरूनानक चौक तोरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
 सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार विनोवा नगर निवासी उमेन्द प्रसाद बंजारे ने थाना पहुंच कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायत करने वाले ने बताया कि 12 नवम्बर को साम्ब शिवम पाठक मकान का कब्जा प्रमाण पत्र बनवाने आया। शिवम पाठक ने बताया कि पिंकी मतलानी से टिकारापारा में कल्याण सुन्दरम अपार्टमेन्ट दूसरे मामले में स्थित फ्लैट नंबर ए. एस. 2 में 800 वर्गफुट में निर्मित मकान का कब्जा प्रमाण पत्र चाहता है। इसी बीच पता चला कि गुरूनानक चौक तोरवा निवासी पिंकी मतलानी पति भरत मतलानी ने मूल्यवान प्रतिभूति बिक्री करते समय कब्जा पंचनामा कूट रचना कर तैयार किया है।
मामले में 30 सितम्बर 2024 को फर्जी कब्जा पंचनामा प्रमाण पत्र बनाकर असल प्रमाण पत्र के दिखाते हुए टिकरापारा स्थित खसरा नंबर 123 आबादी भूमि में कल्याण सुन्दरम अपार्टमेन्ट पर कब्जा चाहता है। मतलब विक्रेता पिंकी मतलानी पति भरत मतलानी फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाया है।
आरोपी ने साम्ब शिवम पाठक जाति ब्राम्हण निवासी ग्राम पोस्ट बैमा तहसील बेलतरा के नाम पर 4 अक्टूबर 24 को रजिस्ट्री कराया गया है। उमेन्द्र बंजारे ने बताया कि शक होने पर छानबीन किया। पेश किया गया कब्जा प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। जबकि उसने इस प्रकार का कब्जा प्रमाण पत्र  जारी ही नहीं किया है।
मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद फर्जीवा़ड़ा को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर आरोपी सलमान खान और  भरत मतलानी को हिरासत में लेकर पूछताछ को अंजाम दिया। दोनो आरोपियों ने कुटरचित दस्तावेज तैयार करने का जुर्म कबूल किया। आरोपियों को बीएनएस की धारा 338,340 (2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
वादा किया...दोनो बेटियों को अपनाएगा...शादी करूंगा...फिर बार-बार किया शारीरिक शोषण..बलात्कर के बाद शादी से इंकार

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close