India News

Salman Khan 60th Birthday: 60 साल के हुए बॉलीवुड के ‘सुल्तान’, फार्महाउस पर सजी सितारों की महफिल.. फैंस को मिला यह रिटर्न गिफ्ट

सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर पनवेल फार्महाउस में ग्रैंड पार्टी होस्ट की। क्लीन शेव लुक में दिखे सलमान ने मीडिया संग केक काटा। जानें उनकी फिल्म 'गलवान' को लेकर क्या है बड़ा अपडेट।

Salman Khan 60th Birthday।मुंबई। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Salman Khan 60th Birthday।इस खास मौके पर बीती रात उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर एक शानदार जश्न का आयोजन किया गया। उम्र के इस पड़ाव पर भी सलमान खान का स्वैग बरकरार है, जिसकी झलक उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में साफ नजर आ रही है।

सलमान ने अपने इस खास दिन को परिवार, दोस्तों और मीडिया के साथ बेहद सादगी लेकिन गर्मजोशी के साथ सेलिब्रेट किया।

Salman Khan 60th Birthday।बर्थडे पार्टी में सलमान के माता-पिता, सलीम खान और सलमा खान सबसे पहले आशीर्वाद देने पहुंचे। भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान और नन्ही बेटी सिपाड़ा के साथ नजर आए, तो वहीं सोहेल खान और परिवार के अन्य सदस्य भी जश्न का हिस्सा बने।

सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड और करीबी दोस्त संगीता बिजलानी भी पीले रंग के शिमरी आउटफिट में बेहद ग्लैमरस अंदाज में ‘बर्थडे बॉय’ को विश करने पहुंचीं।

सलमान खान ने हमेशा की तरह अपने फार्महाउस के बाहर खड़े पैपराजी और मीडिया कर्मियों का दिल जीत लिया। वे खुद बाहर आए और मीडिया के साथ एक बड़ा सा केक काटा।


ब्लैक टीशर्ट और ब्लू डेनिम में क्लीन शेव लुक के साथ सलमान काफी डैशिंग लग रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके इस सादगी भरे अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है।

60वें जन्मदिन के मौके पर सलमान खान ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज दोपहर 2 से 4 बजे के बीच उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान’  का फर्स्ट लुक या कोई महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया जाएगा।

अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। इस फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार है और जन्मदिन पर मिलने वाला यह अपडेट उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

भले ही सलमान खान के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन 60 साल की उम्र में भी उनकी फैन फॉलोइंग और स्टारडम आज भी इंडस्ट्री में सबसे ऊपर है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall