
Rpsc exam schedule 2026-राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अगले साल की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 के साथ होगी। आयोग ने जनवरी से नवंबर तक होने वाली 16 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित दिनांक जारी की है।
Rpsc exam schedule 2026/।राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अगले साल यानी 2026 में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
Rpsc exam schedule 2026/आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 के साथ होगी। आयोग ने जनवरी से नवंबर तक होने वाली 16 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित दिनांक जारी की है।
इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर तक कुल पांच तिथियों को आयोग द्वारा आयोजित की जाने अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।
Rpsc exam schedule 2026/आयोग के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और आधुनिकता लाने के उद्देश्य से वह कई परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से आयोजित करेगा। आयुर्वेद विभाग में व्याख्याता की परीक्षा 12 जनवरी और ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षक की परीक्षा एक फरवरी को होगी।
आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर समय पर जारी करने का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए सही तरीके से योजना बनाने का अवसर देना है।
उन्होंने कहा, “विज्ञापनों के तुरंत बाद परीक्षा तिथि घोषित होने से अभ्यर्थी मानसिक रूप से तैयार रहते हैं और एक निश्चित समय सीमा में अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं।”
RPSC द्वारा 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का संभावित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है 🧘
इसमें कहीं RAS की भर्ती दिखे तो बताना Guys 🙋 #RPSC #rpscexam @RPSC1 pic.twitter.com/ymnF0bPONQ— Sunil Gora Choudhary (@Sunil93Gora) December 26, 2025













