Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

इस जुर्म में रामशरण गिरफ्तार…परिवार ने दर्ज कराया था जुर्म…बयान के बाद आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

नाबालिग लड़की को भगाया..घर में किया बलात्कार

बिलासपुरह—-सरकंडा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत् नाबालिक बालिका को बरामद कर लिया है। गायब होने के महज 24 घंटे के भीतर नाबालिग को बरामद करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम लिंगियाडीह निवासी रामशरण धुरी है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसार 2 जनवरी को पीड़ित परिवार ने थाना पहुंचकर नाबालिक लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित परिवार ने बताया कि एक जनवरी की शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच नाबालिग लड़की बिना बताये घर से गायब हो गयी। खाफी खोजबीन के बाद भी नाबालिग लड़की का पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार कोई अंजान व्यक्ति नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया है।
पीड़ित की शिकायत को गंभीरता लेते हुए रिपोर्ट  दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि बालिका एक व्यक्ति के साथ देखी गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर धावा बोला। नाबालिग को बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान नाबालिग पीड़िता ने बताया कि आरोपी रामशरण धुरी से इंस्टाग्राम से जान पहचान हुई। इसेक बाद दोनो मोबाईल से बातचीत करने लगे। आरोपी ने एक जनवरी को मिलने के लिए अपने घर बुलाया। इस दौरान उसने शादी का प्रलोभन दिया।  घर में दो बार शारीरिक संबंध बनाया । पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया। रामशरण धुरी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
बड़ी खबरः पटवारी ने 6 लाख रूपया लिया..सरकारी को बना दिया निजी जमीन..रिपोर्ट में खुलासा..आवेदक ने कुल्हाड़ी पर मारा पैर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close