Bilaspur NewsChhattisgarh

ठगी के जुर्म में रजनीकांत गिरफ्तार…तोपसिंह की टीम ने 3 फर्जी मालिकों को भी पकड़ा…स्वागत सत्कार के बाद….चारो को भेजा जेल

जमीन फर्जीवाड़ा में जमीन के चार फर्जी मालिक गिरफ्तार

बिलासपुर— सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चिल्हाटी में दूसरे की जमीन को अपना बनाकर अलग अलग ग्राहकों को बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जमीन बिक्री में लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने वाले चारो आरोपी पिछले 6 साल से फरार चल रहे थे। लम्बित मामलों के निराकरण अभियान के दौरान  तोपसिंह की टीम ने फरार चारो आरोपियों को धर दबोचा। स्वागत सत्कार के बाद चारो को न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया है।
6 साल बाद पकड़ाया रजनीकान्त
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि कुसुमुण्डा कोरबा जिला निवासी अशोक कुमार जैन ने 6 साल पहले धोखाधड़ी और ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी ने बताया कि  ग्राम चिल्हाटी स्थित दो अलग अलग खसरे की जमीन बजरंग लाल राठौर और अजय काशी से  खरीदा। बाद में जानकारी मिली कि बजरंग और अजय भूमि के असली स्वामी नहीं हैं। दरअसल दोनों आरोपियों का नाम गजेन्द्र सिंह जांगड़े और अन्य है।
                दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 का अपराध दर्ज किया गया। तत्कालीन समय आरोपी गजेन्द्र सिंह जांगड़े को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि गुूनसरी तखतपुर निवासी दूसरा आरोपी रजनीकांत कुर्रे फऱार हो गया है।
 पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के लगातार निर्देश के बाद सरकन्डा थाना प्रभारी तोपसिंह की टीम ने 23 अक्टूबर को मुखबीर की सूचना पर रजनीकांत कुर्रे को घेराबन्दी कर धर दबोचा है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
फरार चौथा आरोपी यहां पकड़ाया
 सरकन्डा थाना प्रभारी तोपसिंह ने इसी तरह 6 साल पुराने कोरबा निवासी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय की शिकायत पर जमीन ठगी मामले में फरार आरोपी भानूप्रताप वर्मन को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार कोरबा निवासी दुर्गा पाण्डेय ने चिल्हाटी स्थित अलग अलग खसरा 1670 और 1500 वर्ग फिट जमीन खरीदा। जमीन मालिक का नाम कालीचरण प्रसाद है। दुर्गा प्रसाद को रजिस्ट्री के बाद जानकारी मिली जमीन बेचने वाले तीनों आरोपी असली मालिक नहीं है। फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों का असली नाम रवि मिश्रा, फेकूराम और भानूप्रताप वर्मन है। तत्कालीन समय अलग अलग तारीख पर रवि और फेकूराम को गिरफ्तार जेल दाखिल कराया गया। तीसरे फरार आरोपी की तलगातार पतासाजी की जी रही थी। मुखबीर की सूचना पर 6 साल से फरार आरोपी लालपुर मुंगेली निवासी भानू प्रताप बर्मन को ओमनगर जरहाभाठा में किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया।
साथियों के साथ मिलकर दूसरे की जमीन बेचा
इसी तरह 6 साल पहले तत्कालीन समय चिल्हाटी में फर्जी मालिकों से जमीन खरीदने वाले  छत्रपाल सिंह कश्यप ने भी  रिपोर्ट दर्ज कराया।  पीड़ित ने बताया कि चिल्हाटी स्थित अलग अलग खसरा से कुल तीन हजार वर्गफिट  ज्ञानेश्वर सिंह दुर्गेश देवांगन से खरीदा। रजिस्ट्री के बाद पता चला कि विक्रेता जमीन जमीन के असली मालिक नहीं है। पूछताछ के बाद फर्जीवाड़ा के जुर्म में फरार आरोपी नरेन्द्र टण्डन और रामप्रसाद बंजारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 का अपराध दर्ज किया गया। जबकि तीसरे आरोपी गजेन्द्र सिंह जांगड़े को अन्य मामले में पहले ही जेल दाखिल दाखिल कराया गया था।
मुखबीर की सूचना पर गुनसरी तखतपुर निवासी नरेन्द्र टण्डन और राम प्रसाद बंजारे को घेराबन्दी कर थानेदार तोपसिंह की टीम ने धर दबोचा। पूछताछ के बाद 6 साल से फरार दोनो आरोपियों को गिरप्तार जेल दाखिल कराया है।
पुलिस का आपरेशन प्रहार...पुलिस ने बरामद किया प्रतिबंधित कप सिरप...ग्राहक से मिलने के पहले पहुंच गया जेल

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close