
Rajasthan Weather- राजस्थान में मानसून ने पकड़ी रफ्तार: उदयपुर-पाली में झमाझम, मघाई नदी उफान पर
Rajasthan Weather-राजस्थान में मानसून आखिरकार पूरी रफ्तार में आ गया है। रविवार को उदयपुर, पाली और जालोर समेत कई जिलों में सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।
जहां एक तरफ तापमान में गिरावट आई है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियां और झरने भी उफान पर हैं। अरावली की वादियों में बसा रणकपुर बांध 45 फीट तक भर गया है, जबकि मघाई नदी का जलस्तर सूर्य मंदिर पुल तक पहुंच गया है। नजारों की खूबसूरती ने पर्यटकों को भी आकर्षित करना शुरू कर दिया है।
Rajasthan Weather-पाली जिले के देसूरी और बाली क्षेत्र में सुबह 6 बजे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे खेतों में हरियाली और नदियों में बहाव तेज हो गया है। 15 जून से अब तक बाली में 67 एमएम और देसूरी में 224 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं परशुराम महादेव कुंडधाम के झरने भी सक्रिय हो चुके हैं।
Rajasthan Weather-उदयपुर में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। शनिवार को भी यहां दिनभर रिमझिम बारिश हुई। बारिश से गर्मी से राहत तो मिली ही है, साथ ही जलस्तर भी सुधर रहा है।
पूरे राज्य में 1 से 28 जून के बीच अब तक 155% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य 43.3MM के मुकाबले 110.3MM पानी बरस चुका है।
Rajasthan Weather-मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। शनिवार शाम को जयपुर, भरतपुर, कोटा, सीकर, धौलपुर और करौली जैसे जिलों में एक इंच तक बारिश दर्ज की गई।
वहीं दूसरी तरफ, पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश कम होने से गर्मी बढ़ गई है। शनिवार को यहां तापमान 41.4°C तक पहुंच गया। चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर जैसे इलाकों में भी पारा 35°C से ऊपर रहा।