India News

Rajasthan Weather: मौसम में बड़ा बदलाव! आज से 4 संभागों में बारिश का अलर्ट, दिसंबर में शीतलहर की वापसी

Rajasthan Weather ।राजस्थान के मौसम में गुरुवार (27 नवंबर) से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आज और कल (27-28 नवंबर) राज्य के चार संभागों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

​आज और कल (27-28 नवंबर) बारिश(Rajasthan Weather) का अलर्ट:

  • ​27 नवंबर (आज): जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है।
  • ​28 नवंबर (कल): अजमेर, जयपुर, उदयपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है।
  • ​इस दौरान दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

​29 नवंबर के बाद का मौसम:Rajasthan Weather

  • ​29-30 नवंबर: राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
  • ​दिसंबर का पहला सप्ताह: उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में फिर से 3-4 डिग्री की गिरावट होगी और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है।

​पिछले 24 घंटे का मौसम (बुधवार):

  • ​राज्य में मौसम शुष्क रहा।
  • ​सबसे कम न्यूनतम तापमान: सीकर के फतेहपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • ​सर्वाधिक अधिकतम तापमान: बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • ​प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान: चूरू (5.6°C), पिलानी (7.0°C), श्रीगंगानगर (8.7°C), जयपुर (11.6°C) और अजमेर (11.8°C)।Rajasthan Weather

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall