Rajasthan News

राजस्थान : रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार मिला

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा को मंगलवार को राजस्थान के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। पूर्व डीजीपी उत्कल रंजन साहू को आरपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

सरकारी आदेश के अनुसार, “डॉ. रवि प्रकाश अगले आदेश तक अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के पद का कार्यभार संभालेंगे।”

इस आदेश पर राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया ने हस्ताक्षर किए हैं।

रवि प्रकाश 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें राजस्थान में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अपनी प्रखर प्रशासनिक सूझबूझ के लिए प्रसिद्ध मेहरड़ा इससे पहले कोटा के आईजी और सीआरपीएफ में डीआईजी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।

वे वर्तमान में राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

इस नई जिम्मेदारी के साथ, डॉ. मेहरड़ा अब राज्य भर में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिस बल के आधुनिकीकरण की देखरेख का महत्वपूर्ण कार्य संभालेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को महानिदेशक कैडर में पदोन्नत किया गया था। इस पदोन्नति से हेमंत प्रियदर्शी के सेवानिवृत्त होने से खाली हुई जगह को भरा गया है।

वहीं, राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने आधिकारिक आदेश जारी किया। इस नियुक्ति के साथ ही राजस्थान में डीजीपी का पद रिक्त हो गया था।

ओडिशा के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी साहू अपनी ईमानदारी और साफ छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 11 फरवरी 2024 को राजस्थान के डीजीपी का पद संभाला था और अब उन्हें नई प्रशासनिक भूमिका दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat