Chhattisgarh

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा कायर, बोले- ‘इंदिरा गांधी महिला होकर ज्यादा हिम्मतवाली थीं’

rahul gandhi pm modi

० कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति

नालंदा। बिहार के नालंदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 1971 के युद्ध के दौरान इंदिरा गांधी अमेरिका से न डरीं और न ही उनके सामने झुकीं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न तो कोई “दृष्टि” है और न ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े होने की “क्षमता” है।

राहुल गांधी ने कहा, “1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान अमेरिका ने भारत को डराने और धमकाने के लिए अपने विमान और नौसेना भेजी थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि हम आपकी नौसेना से नहीं डरते, आपको जो करना है करें, हमें जो करना होगा हम करेंगे।” राहुल गांधी ने कहा, “इंदिरा गांधी एक महिला थीं, लेकिन उनमें इस आदमी से ज़्यादा हिम्मत थी। नरेंद्र मोदी कायर हैं। उनके पास न तो कोई विजन है और न ही अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने खड़े होने की क्षमता। मैं उन्हें चुनौती देता हूं, अगर नरेंद्र मोदी में हिम्मत है, तो बिहार की किसी भी सभा में उन्हें कहना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने (पीएम मोदी) उनके सामने सिर नहीं झुकाया और उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका। वह ऐसा नहीं कर सकते।”

यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को फिर से यह दावा करने के बाद आया है कि उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के सीईओ लंच में बोलते हुए ट्रम्प ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता ने इस वर्ष के शुरू में दो परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच शत्रुता को रोका था। अपने हमलों को जारी रखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी का 50 बार “अपमान” किया है। ट्रंप ने कहा, “मैंने मोदी से फ़ोन पर कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दीजिए। नरेंद्र मोदी ने दो दिन के अंदर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बंद कर दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि कह सकें, “अमेरिका का राष्ट्रपति झूठ बोल रहा है।” नरेंद्र मोदी को ट्रंप से मिलना था, लेकिन वो डर के मारे उनसे मिलने नहीं जा रहे हैं; वो छुपकर बैठे हैं। नरेंद्र मोदी में हिम्मत नहीं है,” राहुल गांधी ने कहा।

Back to top button
cgwall