Chhattisgarh

लोक निर्माण विभाग के जिम्मेंदारों की अनदेखी

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)नगर पालिका क्षेत्र में खुली नालियों के कारण आए दिन उसमें मवेशी एवं बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी लगातार जारी है इनको नियंत्रण करने में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का कोई रुचि दिखाई नहीं दे रहा है ।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

फल स्वरुप लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग के द्वारा नगर के जेल रोड में लगभग 2 वर्ष पहले सड़क निर्माण के समय नालियों का निर्माण कराया गया था जिनको ढकने के लिए आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया ।

फल स्वरुप आए दिन उस नालियों में मवेशी एवं बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं जिनका का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है किंतु वही लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता का इस और कोई ध्यान नहीं है?

वहीं स्थानीय प्रशासन भी मौन साधे हुए हैं इस नगर पालिका क्षेत्र में जनता से जुड़े हुए मूल सुविधाओं को बेहतर गति देने के लिए संबंधित विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद तो हैं बावजूद इसके आम जनता को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह सुविधा नहीं मिल पा रही है ।

उल्टा प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही के कारण आम जनता हमेशा परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर है।

आज दोपहर के समय खुले नाली में एक गाय गिर गई जब इसकी सूचना पशुपालक को मिली तो अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और बड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर उसे जेसीबी मशीन से अपने घर ले गया लहु लूहान गाय की एक पैर भी टूट गई है।

IAS Posting: प्रतिनियुक्ति से लौटे IAS Amit Kataria को मिली पोस्टिंग

खुली नालियों में पनप रहा मच्छरों का लार्वा

शहर की खुली नालियों में महीनों से गंदा पानी सड़ रहा है। इस पानी में मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। इससे इन क्षेत्रों में मच्छरों की संख्या बढ़ रही है।

इससे इन क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियां,मलेरिया,डेंगू और चिकन गुनिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है। इसके साथ ही नालियों में जहरीले कीड़े और कीटाणु पनप रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close