sports

प्रदीप सांगवान ने बताया Hardik Pandya को कप्तानी ना मिलने का कारण

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। हार्दिक पांड्या अब टीम के उप-कप्तान भी नहीं हैं। बीसीसीआई ने श्रीलंका के लिए घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों का उपकप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा वनडे टीम में कप्तान हैं। Hardik Pandya की कप्तानी पर भारत के बाएं हाथ के पेसर प्रदीप सांगवान ने बात की।

प्रदीप सांगवान ने इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए करीब से देखा है। प्रदीप सांगवान ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे कप्तान हैं।

हालांकि Hardik Pandya के साथ पिछले कुछ समय से उनकी बैक को लेकर समस्या रही है। इसलिए उनकी फिटनेस को देखते हुए कहीं ना कहीं चयन समिति ने यह फैसला लिया होगा। उन्होंने कहा कि फिटनेस को छोड़ दिया जाए तो हार्दिक पांड्या एक अच्छे और स्मार्ट कप्तान है। उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को विजेता भी बनाया है और दूसरे सीजन में भी फाइनल में पहुंचे। लेकिन फिटनेस भी मायने रखती है, इसी वजह से चयन समिति यह सब भी देखती है।

बता दें, Hardik Pandya आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस में आ गए थे। उन्होंने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली थी। इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी। बाद में हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। हार्दिक पांड्या अपने निजी जीवन में भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने 18 जुलाई को अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी थी।

India vs Sri Lanka- श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार बने टी20 कप्तान

प्रदीप सांगवान लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 178 विकेट चटकाए हैं। वह 102 टी20 मैचों में 104 विकेट ले चुके हैं।

Back to top button
close