
Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
वाहन से शराब परिवहन…पुलिस ने बरामद किया 85 लीटर मदिरा…बाइक मोटर सायकल जब्त..दोनो आरोपियों को जेल
स्कूटी और बाइक से शराब का अवैध परिवहन
बिलासपुर—-अवैध शराब बेचने के जुर्म में कोनी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 85 लीटर महुआ शराब समेत स्कूटी और मोटरसायकल बरामद किया है।
कोनी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जलसो से सेंदरी की तरफ स्कूटी और मोटर सायकल से तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ा है। जलसो निवासी लक्ष्मी नारायण वर्मा से स्कूटी में छिपाकर रखी गयी 45 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। इसके अलावा जलसो निवासी मोटरसायकल सवार राकेश वर्मा से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ।
दोनों आरोपिोयं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। 85 लीटर शराब जब्त करने के बाद दोनों को आबकारी अधिनियम 34(2),59 (ए) के तहत् गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। वाहन को भी जब्त किया है।