
Bilaspur NewsChhattisgarh
पुलिस का आपरेशन प्रहारः 225 लीटर से अधिक देशी कच्ची मदिरा बरामद….बड़ी कार्रवाई में गिरफ्तार महिला समेत तीनों आरोपियों को भेजा जेल
बिल्हा, चकरभाठा पुलिस, टीम की अलग अलग कार्रवाई
बिलासपुर— बिल्हा और चकरभाठा पुलिस टीम ने अलग अलग कार्रवाई कर करीब 225 लीटर से अधिक मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।आबकारी की धारा 34(2) के तहत अपराध दरह्ज करने के बाद दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। आरोपियों का नाम पत्थरखान बिल्हा निवासी शंकर लाल कोशले और हिर्री माइंस थाना चकरभाठा निवासी त्रिवेणी वर्मा पति सुरेंद्र वर्मा है।
25 लीटर से अधिक देशी मदिरा बरामद
मुखबीर की सूचना पर बिल्हा पुलिस ने पत्थरखान निवासी शंकर लाल कोशले के ठिकाने पर धावा बोला। घेराबंदी कर पुलिस ने शंकर लाल कोशले को धर दबोचा। छानबीन के दौरान पुलिस ने अलग अलग जरीकेन से कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् अपराध किया गया। गिरफ्तार कर आरोपी न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।
200 लीटर शराब समेत महिला गिरफ्तार
चकरभाठा पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर थाना पुलिस ने एसीसीयू टीम के साथ आपरेशन प्रहार अभियान चलाया। संयुक्त पुलिस टीम ने चकरभाठा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों इंद्रपुरी हिंदी माइंस में धावा बोला। छानबीन के दौरान महिला आरोपी त्रिवेणी वर्मा पति सुरेंद्र वर्मा के घर से करीब 110 लीटर महुआ शराब जब्त किया। इसके अलावा पुलिस टीम ने सतनाम नगर मगरउछला थाना चकरभाठा निवासी गणेश धृतलहरे के ठिकाने से 90 लीटर शराब जब्त किया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर महिला समेत दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा है।