ChhattisgarhBilaspur News

बदमाशों की दुनिया में पुलिस का आतंक…आपरेशन प्रहार से मांग रहे निजात… एक दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तार..दिल्ली फरार आरोपी को जेल

बदमाशों को नहीं मिल रही पुलिसिंग से राहत...रोज जा रहे जेल

बिलासपुर—धीरे धीरे आपरेशन प्रहार का असर शहर में दिखाई देने लगा है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष अभियान के दौरान अलग अलग थाना पुलिस ने एक ही रात में शहर के एक दर्जन से अधिक छटैलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाकअप के पीछे भेजा है। सूने मकान से आभूषण पार करने वाले आरोपी को एक नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा महिला को महीनों से परेशान कर रहे युवक को न्यायालय के हवाले कर बमदाशों में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया है।
आठ आरोपियों पर चला पुलिस का डंडा
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि सरकन्डा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी मिली कि बरछापारा सरकण्डा में कुछ लड़के वाद-विवाद कर अशांति फैला रहे हैं। शहर का माहौल बिगाड़ने  विडियो बनाकर सोसल साईट पर वायरल कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग की अगुवाई में तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने आपरेशन प्रहार अभियान चलाते हुए मारपीट,गाली गलौच करने वाले  आठ आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों का नाम  संकल्प पाण्डेय, राघव खानविलकर, आयुश यादव, वैभव पाण्डेय, समृद्ध पाण्डेय, मुकेश यादव, समीर सोनवानी और विरेन्द्र साहू को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 170/126,135 के तहत दर्ज किया है।
नाबालिग समेत दो पर कार्रवाई
 पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। अश्लील गाली गलौच धमकी देने के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी सोशल मिडिया में भ्रामक और अश्लील पोस्ट कर लोगों को भड़काने का काम कर रहा था। जोरापारा निवासी आरोपी किशन यादव के खिलाफ  प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।
सूने मकान में आभूषण की चोरी..आरोपी गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस ने सूने मकान मको निशाना बनाकर आलमारी से सोने चांदी के आभूषण और मोबाईल पार करने के जुर्म में दो आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार दोनो आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल है। मुख्य आरोपी का नाम बंधवापारा निवासी मदन यादव है।
 पुलिस के अनुसार मामले में राजकिशोर नगर  निवासी बी. दिवाकर राव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि 2 नवम्बर को  परिवार के साथ रायपुर गया था। दूसरे दिन घर लौटने पर पाया कि किसी ने आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, सिक्के, चांदी की मूर्ति और कीमती मोबाइल को पार कर दिया है। रिपोर्ट करने के बाद मामले को विवेचना में लिया गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि बंधवापारा निवासी मदन यादव मोबाइल के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबन्दी कर नाबालिक समेत आरोपी को घर से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान जुर्म भी कबूल किया। दोनो को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
मंजनू के खिलाफ तारबाहर पुलिस का एक्शन
तारबाहर पुलिस ने  महिला से छेड़खानी के जुर्म में शिकायत के बाद चन्द घंटों के अन्दर मंजनू सिराज खान निवासी तारबाहर को गिरफ्तार किया है। मामले में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछल कई महीनो से आरोपी सिराज खान परेशान कर रहा है। घटना दिनांक कोअपने काम से घर निकली थी। लौटते समय आरोपी ने खुदीराम बोस चौक के पास छेड़खान करने लगा। हाथ को पड़कर घसीटा और अश्लील हरकत किया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
CG NEWS:किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर: रविशंकर वर्मा की प्रेरणादायी कहानी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close