Bilaspur NewsChhattisgarh
11 जुआरी..8 हुड़दंगियों पर पुलिस का एक्शन…ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुल 19 गिरफ्तार…दो ठिकानों से पुलिस ने किया…इतना नगद बरामद
जुआरियों को दांव लगाते पुलिस ने किया गिरफ्तरा
बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलते हुए 11 जुआरियों को दांव लगाते पकड़ा है। पुलिस ने टिकरापारा से चार और हटरी चौक में आपरेशन प्रहार के दौरान गिरफ्तार सभी 11 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
सिटी कोतवाली की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि सिटी कोतवाली पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान हटरी चौक में 5 और टिकरापारा में फड़ जमाकर बैठे 6 जुआरियों को पकड़ा है।कुछ जुआरी रेड कार्रवाई के दौरान अंधेरा फायदा उठाकर फरार हो गये। आरोपियों से करीब 50 हजार नगद बरामद हुआ है।
हटरी चौक में कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों का नाम उमेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा , सुनील हिमांशु देवांगन,और रानू देवांगन है। इसके अलवा पुलिस ने टिकरापारा में धावा बोलकर सपिन केसरी,रूपेश श्रीवास,रितेश बोले, सौरम दास, शुभम गोदरे और राहुल बोले को जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 3(2) छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
हुड़दंगियों पर गिरी सकरी पुलिस की गाज
सकरी पुलिस ने दीपावली त्यौहार के दौरान हुडदंग मचाने वालों को कड़ा सबक दिया है। कुल 8 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश किया। इसके पहले सकरी पुलिस को जानकारी मिली कि
पकड़े गए आरोपियों का नाम,पता,ठिकाना
1) योगेश पनिक पिता राम फल पनिक निवासी दलदलिहापारा थाना सकरी
2)विरेन्द्र बघेल पिता संत बंघेल निवासी पेण्डारी थाना सकरी जिला बिलासपुर
3)अमन बघेल पिता बसंत बघेल निवासी पेण्डारी थाना सकरी जिला बिलासपुर
4)बसंत बघेल पिता कपुर बघेल निवासी पेण्डारी थाना सकरी जिला बिलासपुर
5)रितेश सूर्यवंशी पिता संतोषी सूर्यवंशी निवासी सकरी थाना सकरी जिला
6)इंदर कुमार पिता सतीश साहू निवासी सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
7)अकाश यादव पिता भागवत यादव निवासी यादव पारा सकरी थाना सकरी
8)राजू यादव पिता भागवत यादव निवासी यादव पारा सकरी थाना सकरी
सकरी पुलिस ने दीपावली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाले आठ हुडदंगियों को गिरफ्तार किया है। पेट्रोलिंग पार्टी ने कार्रवाई कर लडाई झगडा के जुर्म में 8 आरोपियो पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के सामने पेस किया।