
PM Ujjwala Yojana 3.0: छत्तीसगढ़ की 2 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर, नए कनेक्शन को मंजूरी
PM Ujjwala Yojana 3.0/Ujjwala Yojana 3.0: राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के विस्तार को लेकर एक खास प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना 3.0 के तहत देशभर में 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क नए LPG कनेक्शन स्वीकृत किए हैं.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी सौगात दी गई है. केंद्र सरकार ने देश भर में 25 लाख अतिरिक्त निःशुल्क LPG कनेक्शन स्वीकृत किए हैं. वहीं प्रदेश के लिए 2 लाख कनेक्शन स्वीकृत किए गए है. जिसका लाभ कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिलाओं को मिलेगा.
PM Ujjwala Yojana 3.0/उज्ज्वला 3.0 को ग्रामीण और शहरी परिवारों तक सुरक्षित व किफायती ईंधन पहुंचने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. सरकार के मुताबिक, अब तक देशभर में 10.33 करोड़ से अधिक लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल चुका है.
अब पूरे देश में 25 लाख और छत्तीसगढ़ में 2 लाख से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. योजना के इच्छुक लाभार्थी अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर के पास आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की जनहितैषी योजना है. जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन (LPG) उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे धुएं से भरे चूल्हों से मुक्ति पा सकें और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे.
इसकी शुरुआत पीएम मोदी जी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से की थी. वहीं इस योजना का अब तीसरा चरण प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 देश भर में चल रहा है.
इसके तहत पूरे देश में लाखों महिलाओं को निशुल्क LPG कनेक्शन दिए जा रहे है. केंद्र सरकार ने उज्जवला 3.0 के तहत 25 लाख नए कनेक्शन स्वीकृत किए हैं.





