
Cg news: यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत इतिहास विषय के व्याख्याताओं का उन्मुखीकरण संपन्न
जशपुर नगर।कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित “यशस्वी जशपुर” कार्यक्रम के अंतर्गत इतिहास विषय के व्याख्याताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी पी. के. भटनागर के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में विषयगत ओरिएंटेशन, संशोधित पाठ्यक्रम की समझ, शिक्षण में आने वाली विषय-विशेष की चुनौतियों का समाधान, और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक परिणाम प्राप्त करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई।
यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु हाई और हायर सेकंडरी विद्यालय के सभी विषय के व्याख्याताओं का उन्मुखीकरण कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में राजेंद्र प्रेमी ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शिक्षकों के शैक्षणिक कर्तव्यों, शिक्षा के बदलते स्वरूप और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के प्रभावों पर प्रकाश डाला।
विकास पांडेय ने शिक्षकों को “कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर नवाचार की ओर बढ़ने” हेतु एक प्रेरणादायक सत्र प्रस्तुत किया, जो शिक्षकों के मनोबल और नवाचारशील दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करता है।
डॉ. मिथलेश पाठक ने अपने व्याख्यान में इतिहास के व्यापक दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कक्षा 12वी के पाठक्रम सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर राष्ट्रीय आंदोलन, भारत-पाक विभाजन, और संविधान निर्माण तक के विषयों की गहन चर्चा की।
उन्होंने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में इतिहास की आवश्यकता और अंग्रेज इतिहासकारों के भारतीय इतिहास पर प्रभाव पर भी चर्चा की।
जयेश सौरभ टोपनो ने वर्ष 2025–26 के संशोधित पाठ्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि अब राज्य बोर्ड द्वारा एन सी ई आर टी के राष्ट्रीय एकीकृत ढांचे के अनुरूप ही पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किन अध्यायों को हटाया गया है और “छत्तीसगढ़ का इतिहास” को किस तरह से एक प्रमुख अध्याय के रूप में पुनः शामिल किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान इतिहास विषय में 100 प्रतिशत परिणाम लाने वाले व्याख्याताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। व्याख्याता महेश केरकेट्टा ने इतिहास में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों की रणनीति और अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों को परिणामोन्मुखी योजना बनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के सफल संचालन यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय के द्वारा कराया गया। अंत में, सभी उपस्थित शिक्षकों ने सत्र 2025–26 में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने का संकल्प लेते हुए बच्चों को समर्पित शिक्षण की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम हेतु बनाये गए समय सारिणी अनुसार फीडबैक सहित ऑनलाइन पोस्ट टेस्ट लिया गया।