Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
आपरेशन प्रहार….नामचीन खाईवाल समेत दूसरा भी गिरफ्तार…दोनो आरोपियों से नगद बरामद…जुआ एक्ट का अपराध दर्ज
एक जगह पर दो खाईवाल गिरफ्तार..दोनो को न्यायिक रिमाण्ड
बिलासपुर—सिरगिटटी पुलिस ने हार जीत पर दांव लगाने के जुर्म में नामचीन सटोरिया समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रमुख खाईवाल दीपक मानिकपुर के अलावा दूसरे आरोपी से पुलिस ने लाखों की सट्टा पट्टी समेत नगद बरामद किया है।गिरफ्तार दोनो आरोपी दीपक मानिकपुरी और संतोष यादव गणेश नगर नयापारा के निवासी है।
सिरगिट्टी पुलिस ने नसे के खिलाफ आपरेशन प्रहार के दौरान सट्टा पट्टी काटने के जुर्म में नामचीन खाईवाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गजरा चौक सिरगिट्टी के पास धावा बोला। मौके पर अलग-अलग स्थान से सट्टा पटटी लिखते दो आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों से सट्टा पट्टी समेत नगद बरामद किया गया ।
पकड़े गए दोनो आरोपी दीपक मानिकपुरी और संतोष यादव के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट 6(ख) और बीएनएस की धारा 112(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। इसके पहले दोनो सटोरियों की बारात भी निकाली गयी।