
ChhattisgarhBilaspur News
आपरेशन प्रहारः दो अलग अलग मामले में आर्म्स एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार..भारी मात्रा में देशी बरामद…जेल के हवाले चारो आरोपी
शराब खरीदी बिक्री और आर्म्स एक्ट के आरोपियों को जेल
बिलासपुर–अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने आपरेशन प्रहार के दौरान चाकूबाज,चापड़बाज समेत दो कोचियों को धर दबोचा है। आरोपियों से हथियार समेत भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। पतासाजी के बाद गिरफ्तार सभी आरोपियों को आर्म्स और आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
एक गिरफ्तार..12 लीटर शराब बरामद
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष अभियान आपरेशन प्रहार के दौरान कोनी पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिऱफ्तार कर 12 लीटर देशी मदिरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई से पहले जानकारी मिली कि घुटकू में एक व्यक्ति खुलेआम शराब की बिक्री कर रहा है। खबर के बाद पुलिस टीम तत्काल रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी राकेश वर्मा को घेराबन्दी कर धर दबोचा गया। मौके से 12 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।
6 लीटर देशी के साथ आरोपी पकड़ाया
पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने भी 6 लीटर देशी शऱाब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महमंद निवासी सुखदेव यादव है। थाना पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि शनिवचरी बाजार बिलासा चौक के पास अज्ञात व्यक्ति देशी प्लेन शराब के साथ ग्राहक की तलाश कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने धावा बोला। मौके से आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने सुखदेव यादव नाम बताया। धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
चाकू के साथ पकड़ाया आरोपी
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार जानकारी मिली कि राहुल सिंह नाम का व्यक्ति कतियापारा उदई चौक के पास धारदार चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने धावा बोला। दबिश देकर आरोपी राहुल सिंह को पकडा गया। चाकू बरामद कर आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया गया।
चापड़ के साथ आरोपी पकड़ाया
चकरभाठा पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चकरभाठा कैंप वार्ड स्थित मुक्तिधाम चौक के पास धावा बोला। व्यक्ति से चापड़ बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दुर्गेश उर्फ मोनू राठौर बताया। आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया ।